डीएनए हिंदी: ये महीना यानी जून महीना आपके लिए बहुत जरूरी और कुछ खास कामों  को करने वाला महीना है, क्योंकि कुछ ऐसे काम है, जिसे आपको इसी महीने निपटाना होगा. इसकी लास्ट डेट 30 जून 2023 है. ये काम नहीं करने से इसका असर आपको वित्तीय नुकसान (Financial Loss) के रुप में झेलना पड़ेगा. इसमें आपको अपने आधार कार्ड को पैन कार्ड से लिंक (Aadhaar- PAN Link) करवाना, आधार कार्ड को फ्री में अपडेट(Free Aadhaar Card Update) करवाना और अधिक पेंशन पाने का ऑप्शन (Higher Pension Option) शामिल है.  

आधार कार्ड को पैन कार्ड से लिंक करना, एडवांस टैक्स का पेमेंट और ऐसे बहुत से काम हैं जिन्हें आपको इस महीने के अंतिम डेट तक पुरा करा लेना है. इसके लिए आपको अंतिम डेट का इंतजार नहीं करना है, क्योंकि कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने कई बार इसकी लास्ट डेट को चेंज करके आगे बढ़ाया है, लेकिन इस बार इसे आगे बढ़ाने की कम उम्मीद है. इसलिए आप इस काम को हल्के में ना लें और अंतिम तिथि का इंतजार किए बिना इसे पूरा कर लें. नहीं तो इसका असर आपके जेब पर भी पड़ सकता है. इसमें ज्यादा पेंशन चुनने का भी ऑप्शन है.  

यह भी पढ़ें:  Mutual Fund: हर महीने 28 हजार रुपये का करें निवेश, मैच्योरिटी पर मिलेंगे 10 करोड़ रुपये

आयकर विभाग द्वारा ही इस काम को अनिवार्य किया गया है. 30 जून 2023 तक ऐसा ना करने पर आपका पैन कार्ड किसी काम का नहीं रह जाएगा. इसका मतलब है कि आपका पैन कार्ड इनवैलिड हो जाएगा और इनवैलिड पैन कार्ड का उपयोग करने पर आपको 10 हजार रुपये का फाइन देना पड़ेगा.  

एडवांस टैक्स पेमेंट  

अगर आप कारोबारी या नौकरी- पेशा हैं और आपका टैक्स देनदारी 10 हजार रुपये से ज्यादा है. तो आपके लिए एडवांस टैक्स पेमेंट जरूरी है. ऐसा ना करने पर आपको पहले 3 किस्तों पर 3 प्रतिशत और लास्ट के किस्त पर 1 फीसदी के हिसाब सेटोटल एडवांस टैक्स की राशि पर ब्याज देना होगा. यह जुर्माना इनकम टैक्स के धारा 23B और 24C के तहत लगाया जाएगा. एडवांस टैक्स पेमेंट 4 किस्तों में दिया जाता है. पहली किस्त जमा करने की अंतिम तिथि 15 जून 2023 है.

हायर पेंशन ऑप्शन 

ज्यादा पेंशन पाने के लिए आपको ईपीएफओ (EPFO) के द्वारा निर्धारित लास्ट डेट 26 जून 2023 तक अप्लाई करना होगा. पहले इसकी अंतिम तिथि 3 मई 2023 थी. जिसे आगे बढ़ा दिया  गया है. 

आधार अपडेट  

यूनीक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) ने हाल ही में अपने यूजर्स को फ्री आधार कार्ड अपडेट करने का मौका दिया है. इसे अपडेट करने की लास्ट डेट 14 जून 2023 है. अगर आपने अपना आधार कार्ड अभी तक अपडेट नहीं किया है,तो आप  My Aadhaar Portal पर जाकर ये काम कर सकते हैं. इसके अलावा आप इसके लिए किसी आधार सेंटर पर जाते हैं, जहां आपको चार्ज देना होगा. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
deadline for higher pension option aadhaar pan link and aadhaar card update 30 june 2023
Short Title
महिना खत्म होने से पहले पूरा कर लें ये काम, वरना भरना पड़ेगा हर्जाना!
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Aadhaar-PAN Link
Caption

Aadhaar-PAN Link

Date updated
Date published
Home Title

महिना खत्म होने से पहले पूरा कर लें ये काम, वरना भरना पड़ेगा हर्जाना!