डीएनए हिंदी: इस डिजिटल युग में लोग अपने घरों में बैठकर आराम से हर तरह की सुविधा का लाभ उठाना है. अब हमारे पास व्हाट्सएप (WhatsApp) जैसी पॉवरफुल टूल है जिसकी मदद से हम बहुत कुछ कर सकते हैं. यहां व्हाट्सएप (WhatsApp) पर उपलब्ध कुछ सेवाओं की लिस्ट दी गई है.

आज के समय में व्हाट्सएप सिर्फ एक मैसेजिंग प्लेटफॉर्म नहीं रह गया है. यह इससे बहुत आगे निकल चुका है. आज के टाइम में बड़ी संख्या में इसपर यूजर जुड़े हुए हैं जिसकी वजह से यह कंपनियों के लिए अपने प्रोडक्ट्स और सर्विसेज को प्रदान करने के लिए एक पसंदीदा चैनल बन गया है. आज आप व्हाट्सएप (WhatsApp) के जरिए गैस सिलेंडर बुकिंग सहित विभिन्न जरूरी कार्य कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें:  LIC की धमाकेदार योजना! इस योजना में मंथली इन्वेस्ट करें 5 हजार रुपये, मेच्योरिटी पर मिलेगा 10 लाख रुपये का फायदा

BPCL: अगर आप BPCL के ग्राहक हैं तो अपने फोन कॉन्टैक्ट्स में 1800224344 नंबर जरूर सेव करें. ऐसा करने से, आप कंपनी की सेवाओं को सीधे WhatsApp के जरिए एक्सेस कर सकते हैं.

Indane: इंडेन के ग्राहक 7718955555 नंबर सेव करके व्हाट्सएप सेवाओं का उपयोग कर सकते हैं.

HP: एचपी ग्राहकों के लिए 9222201222 नंबर सेव करने पर कई विकल्प खुलेंगे, जिनमें सिलेंडर बुकिंग और बहुत कुछ शामिल है.

SBI: देश का सबसे बड़ा बैंक, एसबीआई व्हाट्सएप के जरिए कई बैंकिंग सेवाएं प्रदान करता है. इन सेवाओं का लाभ लेने के लिए 9022690226 नंबर को अपनी फोनबुक में सेव करें.

HDFC Bank: एचडीएफसी बैंक एचडीएफसी चैट बैंकिंग के नाम से व्हाट्सएप सेवाएं प्रदान करता है. अगर आप एचडीएफसी बैंक के ग्राहक हैं तो 7070022222 नंबर तुरंत सेव कर लें.

ICICI Bank: आईसीआईसीआई बैंक के ग्राहक समर्पित नंबर 8640086400 के जरिए व्हाट्सएप सेवाओं का उपयोग कर सकते हैं.

Kotak Mahindra Bank: कोटक महिंद्रा बैंक की कोटक महिंद्रा हैलो सेवा का लाभ उठाने के लिए 9718566655 नंबर सेव करें.

विभिन्न संस्थानों द्वारा दी जाने वाली ये व्हाट्सएप सेवाएं जरूरी सेवाओं को आपकी उंगलियों पर लाकर जीवन को आसान बनाती हैं. संबंधित नंबरों को अपनी फोनबुक में सहेज कर इन सुविधाजनक विकल्पों का लाभ उठाएं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
bpcl indane hdfc to icici facilities available on whatsapp services save these numbers
Short Title
WhatsApp ने कितनी आसान कर दी जिंदगी? अब ICICI से लेकर HDFC बैंकिंग तक की सुविधाए
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
WhatsApp Services
Caption

WhatsApp Services

Date updated
Date published
Home Title

WhatsApp ने कितनी आसान कर दी जिंदगी? अब ICICI से लेकर HDFC बैंकिंग तक की उठाएं बेहतर सुविधाएं