डीएनए हिंदी: भारतीय रिजर्व बैंक के रेपो रेट (RBI Repo Rate) में बदलाव न करने के फैसले के बाद एक बैंक ने लोन की ब्याज दर कम कर दी है. आपको बता दें कि इस सरकारी बैंक ने होम लोन और ऑटो लोन पर ब्याज दर कम कर दी है. इसके अलावा प्रोसेसिंग फीस भी कम कर दी गई. बीते दिन शनिवार को बैंक ऑफ महाराष्ट्र (Bank of Maharashtra) ने अपने लोन की ब्याज दरों में कटौती का ऐलान किया. होम और ऑटो लोन पर बैंक ऑफ महाराष्ट्र  ने अपनी ब्याज दरों में 20 बेसिस प्वाइंट तक की कटौती की है. इस कटौती के बाद अब होम लोन (Home Loan) की ब्याज दर 8.60 से कम होकर 8.50 हो गई. ऑटो लोन भी इस दौरान 20 बेसिस पॉइंट घटकर 8.70 फीसदी हो गया है. बैंक ऑफ महाराष्ट्र के एक बयान के अनुसार, नई दरें 14 अगस्त से प्रभावी हो जाएंगी.

ग्राहकों को दोगुना फायदा होगा.
सरकारी बैंक ने अपने बयान में कहा कि जो ग्राहक यहां लोन के लिए आवेदन करेंगे, उन्हें कम ब्याज दरों वाले लोन के अलावा कम प्रोसेसिंग फीस का भुगतान करना होगा. ऐसे में ग्राहकों पर पड़ेने वाली EMI का बोझ कुछ हद तक कम भी होगा. इसके परिणामस्वरूप पहले की तुलना में अधिक ग्राहक लोन ले सकते हैं. बैंक के बयान के मुताबिक जिन ग्राहकों ने पहले ही संस्था से लोन ले लिया है, उन्हें उनकी ईएमआई कम करने में भी मदद की जाएगी.

ये भी पढ़ें: ट्रेन टिकट कैंसिल करते वक्त शख्स को लगा 4 लाख रुपये का चूना, सावधान! कहीं आप भी न कर दें ये गलती

बैंक ने माफ की प्रोसेसिंग फीस
बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने लोन की ब्याज दर कम करने से पहले बड़ा ऐलान करते हुए कई तरह के लोन पर प्रोसेसिंग फीस माफ कर दी थी. अपने उड़ान अभियान के हिस्से के रूप में, बैंक ने अपने अन्य खुदरा लोन जैसे एजुकेशन लोन और गोल्ड लोन के लिए प्रोसेसिंग फीस माफ कर दी है.  इसका तात्पर्य यह है कि इस बैंक से आप एजुकेशन और गोल्ड लोन के बिना प्रोसेसिंग फीस के ले सकते हैं.

ये भी पढ़ें: इस दिन आएगा टाटा का आईपीओ, डेट आई सामने, जानें क्या होगा प्राइस बैंड

आरबीआई ने लिया महत्वपूर्ण फैसला
गौरतलब है कि भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति बैठक 8 अगस्त से 10 अगस्त तक हुई थी. बैठक के बाद आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने लगातार तीसरी बार रेपो रेट को मौजूदा स्तर पर बनाए रखने का फैसला किया. आरक्षित रेपो दर भी अपरिवर्तित रही. फिलहाल आरबीआई का रेपो रेट 6.5 फीसदी पर स्थिर है. अन्य कारकों के अलावा, केंद्रीय बैंक ने यह निर्णय लेते समय मुद्रास्फीति पर भी विचार किया.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Bank of Maharashtra reduce the interest rate of home loan and waive off the processing fee
Short Title
Home Loan: इस सरकारी बैंक ने सस्‍ता किया होम लोन और प्रोसेसिंग फीस की माफ
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Home Loan
Date updated
Date published
Home Title

इस सरकारी बैंक ने सस्‍ता किया होम लोन और प्रोसेसिंग फीस की माफ 

Word Count
468