डीएनए हिंदीः अगर आपको बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम करना है तो उसे तुरंत निपटा लें क्योंकि अगले महीने 12 दिन बैंक बंद रहेंगे. दरअसल मार्च 2023 में होली समेत कई त्योहार पड़ रहे हैं. इसको देखते हुए भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने मार्च के लिए बैंक हॉलिडे की लिस्ट जारी कर दी है. इसके हिसाब से साप्ताहिक अवकाशों को मिलाकर कुल 12 दिन बैंक बंद रहेंगे. RBI की वेबसाइट पर अगले महीने आने वाले सभी छुट्टियों की लिस्ट जारी कर दी गई है. ऐसे में आपको अपने सभी जरूरी कामों को फरवरी के चार दिनों में निपटाने की जरूरत होगी.
बता दें कि मार्च में होली समेत गुड़ी पाड़वा/ उगाडी/ पहला नवरात्र/ तेलुगु नववर्ष और रामनवमी भी पड़ रहे हैं. हालांकि ये त्योहार अलग-अलग राज्यों के आधार पर हैं और रिजर्व बैंक ने इसके मुताबिक ही छुट्टियों की लिस्ट जारी की है. ऐसे में त्योहारों के अनुसार बैंक हॉलिडे अलग-अलग हो सकते हैं. इन त्योहारों के अलावा मार्च में रविवार और दूसरे-चौथे शनिवार को मिलाकर कुछ 6 साप्ताहिक अवकाश भी हैं.
मार्च में इन तारीखों पर बंद रहेंगे बैंक
भारतीय रिजर्व बैंक के लिस्ट के अनुसार मार्च में इन तारीखों पर बैंक बंद रहेंगे.
- 03 मार्च-चापचर कूट
- 05 मार्च-रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
- 07 मार्च-होली/ होलिका दहन/ डोल जात्रा
- 08 मार्च-धुलेटी/ डोल जात्रा/ होली/ याओसांग (दूसरा दिन)
- 09 मार्च-होली (पटना)
- 11 मार्च-दूसरा शनिवार (साप्ताहिक अवकाश)
- 12 मार्च-रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
- 19 मार्च-रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
- 22 मार्च-गुड़ी पाड़वा/ उगाडी/ बिहार दिवस/प्रथम नवरात्र/ तेलुगु नववर्ष
- 25 मार्च-चौथा शनिवार (साप्ताहिक अवकाश)
- 26 मार्च-रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
- 30 मार्च-राम नवमी
आपको बता दें कि बैंकों के बंद रहने के बावजूद भी आप ऑनलाइन सेवा का लाभ लेकर घर बैठे बैंक से जुड़े सभी कार्यों को निपटा सकते हैं. यह सुविधा 24 घंटे चालू रहेगी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Bank Holiday In March: फटाफट निपटा लें बैंक से जुड़े सभी जरूरी काम, अगले महीने इतने दिन बंद रहेंगे बैंक