डीएनए हिंदी: टाटा समूह की एयरलाइन एयर इंडिया (Air India) अपने बेड़े और परिचालन का विस्तार कर रही है और इसे देखते हुए कंपनी इस साल 4,200 चालक दल के सदस्यों (केबिन क्रू) और 900 पायलट की भर्ती करेगी. एयरलाइन ने कुछ दिन पहले बोइंग और एयरबस से 470 विमान खरीदने के लिए ऑर्डर दिया था. इनमें 70 बड़े विमान भी हैं. इसके अलावा Air India मेंटनेंस इंजीनियर्स को भी भर्ती करेगी. हाल ही में टाटा ने एयरबस और बोइंग से 470 एयरक्राफ्ट की डील की जानकारी दी थी.
टाटा समूह ने एयर इंडिया का जनवरी 2022 में अधिग्रहण किया था. कंपनी की योजना 36 विमानों को लीज पर लेने की है. इसमें से दो बी 777-200 एलआर विमान पहले ही उसके बेड़े में शामिल हो चुके हैं. एयर इंडिया ने शुक्रवार को जारी एक नोटिफिकेशन में कहा कि वह 2023 में चालक दल के 4,200 केबिन क्रू ट्रेनी और 900 पायलटों को भर्ती करने की योजना बना रही है.
ये भी पढ़ें- Video: तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट पर Air India फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग, टेकऑफ के दौरान रनवे से टकराया विमान
1900 से ज्यादा सदस्यों को किया गया भर्ती
कंपनी ने कहा कि उसके बेड़े में नए विमान जुड़ रहे हैं और उसके घरेलू और अंतरराष्ट्रीय परिचालन का तेजी से विस्तार हो रहा है, इसलिए ये भर्ती की जा रही हैं. कंपनी ने मई 2022 से फरवरी 2023 के बीच चालक दल के 1,900 से ज्यादा सदस्यों को भर्ती किया है. नोटिफेकेशन में बताया गया, “पिछले सात महीनों (जुलाई 2022 से जनवरी 2023 तक) में चालक दल के लगभग 1,100 सदस्यों को प्रशिक्षित किया गया और तीन महीनों में चालक दल के लगभग 500 सदस्यों को उड़ान के लिए तैयार किया गया.
यह भी पढ़ें- थाने में घुसकर हजारों ने चलाई तलवार, सरकार को दी चेतावनी, अब रिहा होगा Amritpal Singh का 'तूफान'
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Air India में नौकरी पाने का मौका, 5100 पायलट-केबिन क्रू की होगी भर्ती, देखें पूरी डिटेल्स