डीएनए हिंदी: आधार कार्ड (Aadhaar Card) आज के वक्त में सरकारी दस्तावेजों के लिहाज से सबसे ज्यादा अहम है. राशन कार्ड से लेकर बैंकिंग, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस सभी के लिए मूल जरूरत आधारकार्ड की ही होती है. कई बार लोग आधार कार्ड की सर्विसेज को एक्सेस करने के लिए मुसीबतों का सामना करना पड़ता है. लोगों को या तो इंटरनेट कैफे जाना पड़ता है और या फिर उनकी समस्या आधार केंद्रों पर सॉल्व होती है. इसे देखते हुए ही आधार की कई सर्विसेज को अब स्मार्टफोन लाने के प्रयास किए गए हैं.

दरअसल, पहले केंद्र सरकार ने उमंग ऐप लॉन्च किया था, जिसे यूनिफाइड मोबाइल ऐप्लीकेशन फॉर न्यू ऐज गवर्नेंस के नाम से भी जाना जाता है. इसका मकसद केंद्र, राज्य और स्थानीय सरकार की सेवाओं की पहुंच को लोगों के लिए आसान बनाना है. आधार से जुड़ी सेवाओं का फायदा भी उमंग ऐप पर भी उठाया जा सकता है. इसके लिए आपको कुछ खास बातों का ध्यान रखना होगा. 

मात्र 249 रुपये में मिलेगा  9 OTT Apps का सब्सक्रिप्शन, देखें अनलिमिटेड मूवीज और वेबसीरीज

कैसे डाउनलोड करें ऐप

  • सबसे पहले, प्ले स्टोर से उमंग ऐप को डाउनलोड करें और फिर लॉग इन करें. इसके बाद आधार ऑप्शन पर क्लिक करें.
  • अब आपसे अपने आधार को लिंक करने की रिक्वेस्ट की जाएगी.
  • फिर अपना आधार नंबर, कैप्चा कोड डालें और सेंड ओटीपी पर क्लिक करें.
  • अब अपना ओटीपी डालें और सेव पर क्लिक करें. इसके साथ ही आपका आधार कार्ड उमंग ऐप से लॉग इन हो जाएगा. 

किन सुविधाओं का मिलेगा फायदा

सुविधाओं की बात करें तो नागरिक इस सर्विस का इस्तेमाल करके आधार का स्टेटस चेक कर सकते हैं और उसे वेरिफाइ कर सकते हैं. इसके अलावा लोग एनरॉलमेंट या अपडेट रिक्वेस्ट का स्टेटस भी चेक कर सकते हैं. इस मोबाइल ऐप पर आधार डाउनलोड, ऑफलाइन ई-केवाईसी, वर्चुअल आईडी जनरेट, पेमेंट हिस्ट्री, कंप्लेंट फाइलिंग भी किया जा सकता है.

ये है दुनिया का सबसे छोटा चार्जर, एक साथ होगी मोबाइल लैपटॉप और टैबलेट की चार्जिंग

यूजर्स आधार के साथ रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और ईमेल को भी वेरिफाई कर सकते हैं. इसके अलावा आधार होल्डर इस सर्विस का इस्तेमाल करके आधार नंबर या एनरॉलमेंट आईडी (EID) को ढूंढ सकते हैं. इसके अलावा आधार ऑथेंटिकेशन की हिस्ट्री, बायोमेट्रिक लॉक या अनलॉक की सुविधा भी यहां मिलती है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
aadhaar card online mobile services for users follow these simple steps for benefits
Short Title
घर बैठे मिलेंगी Aadhaar Card की सभी सुविधाएं, बस फॉलो करें ये आसान तरीके
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
aadhaar card online mobile services for users follow these simple steps for benefits
Date updated
Date published
Home Title

घर बैठे मिलेंगी Aadhaar Card की सभी सुविधाएं, बस फॉलो करें ये आसान तरीके