डीएनए हिंदी: 1 अप्रैल से नए फाइनेंशियल ईयर की शुरुआत हो जाएगी. इस दौरान आम आदमी की जेब पर पहले के मुकाबले और ज्यादा बोझ पड़ेगा. कई चीजों के दाम में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी. इसके अलावा बजट में 1 अप्रैल से प्रस्तावित कुछ टैक्स लागू हो जाएंगे. जिससे सीधे आम जनता के जेब पर प्रभाव पड़ेगा. आइए जानते हैं 1 अप्रैल से किन चीजों की कीमतों में बदलाव होगा...
कौन सी चीजें होंगी सस्ती?
1 अप्रैल से एलईडी टीवी, कपड़ा, मोबाइल फोन, खिलौना, कैमरा लेंस, इलेक्ट्रॉनिक कार, हीरे के गहने, लिथियम आयन सेल, बायोगैस से जुड़ी चीजें और साइकिल जैसे प्रोडक्ट सस्ते हो जाएंगे. मालूम हो कि सरकार ने बजट 2023 में इन सभी चीजों पर लगने वाले कस्टम ड्यूटी को घटाने का ऐलान किया था. इन सभी पर कस्टम ड्यूटी को 5 प्रतिशत से कम कर के 2.5 प्रतिशत कर दिया गया है और 1 अप्रैल से ये सभी चीजें सस्ती हो जाएंगी.
कौन सी चीजें होंगी महंगी?
1 अप्रैल से सिगरेट महंगी हो जाएगी, क्योंकि इसपर कस्टम ड्यूटी को बढ़ाकर 16 प्रतिशत कर दिया गया है. साथ ही किचन की चिमनी, इम्पोर्टेड साइकिल, खिलौने, इम्पोर्टेड कार और इलेक्ट्रॉनिक व्हीकल, एक्स-रे मशीन, इम्पोर्टेड सिल्वर प्रोडक्ट, आर्टिफिशियल ज्वेलरी और सिल्वर डोर के दामों में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी. मालूम हो कि जिन प्रोडक्ट्स के कस्टम ड्यूटी में बढ़ोतरी हो जाती है वे चीजें महंगी हो जाती हैं.
1 अप्रैल से व्हीकल्स की कीमतों में बढ़ोतरी
1 अप्रैल से व्हीकल्स भी खरीदना महंगा पड़ेगा. अगले महीने से टाटा मोटर्स (Tata Motors), हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp) और मारुती (Maruti) अपने गाड़ियों की कीमतों में इजाफा करने जा रही हैं. इस दौरान 1 अप्रैल से सेडान खरीदना भी महंगा पड़ेगा.
यह भी पढ़ें:
Mahila Samman Savings Certificate: दो साल तक इस योजना में करें निवेश, मिलेगा 7.5% का ब्याज
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
1 अप्रैल से आम आदमी की जेब होगी ढीली, गाड़ी से लेकर खिलौनों तक पर बढ़ जाएगी इतनी कीमत