डीएनए हिंदीः इस साल की शुरुआत से ही क्रिप्टोकरंसी की चर्चा जोरों पर है. हर कोई क्रिप्टोकरंसी में निवेश को लेकर अपनी जानकारी बढ़ाना चाहता है. कुछ लोग तो बिटकॉइन जैसे सबसे मशहूर क्रिप्टोकरंसी में निवेश कर भी चुके हैं. अब क्रिप्टोकरंसी की दुनिया से एक और मजेदार खबर सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि अब एक पूरा शहर बिटकॉइन सिटी के नाम से तैयार किया जाएगा.

दक्षिण अमेरिकी देश अल सल्वाडोर में बिटकॉइन सिटी के नाम से एक पूरा शहर बसाया जाएगा. अल सल्वाडोर के प्रेजिडेंट नायिब बुकेले ने लेटिन अमेरिकन बिटकॉइन एंड ब्लॉकचेन कॉन्फ्रेंस के दौरान इसकी घोषणा की.  सिर्फ 70 लाख लोगों की आबादी वाले देश अल सल्वाडोर ने ही सबसे पहले बिटकॉइन को कानूनी रूप से मान्यता दी थी. अब ये बिटकॉइन सिटी बनाने वाला भी पहला देश बनने जा रहा है. अल सल्वाडोर के  40 वर्षीय प्रेसिडेंट नायिब बुकेले बिटकॉइन के भविष्य को लेकर काफी आश्वस्त हैं और इससे उन्हें अपने देश में निवेश बढ़ने की पूरी उम्मीद है. 

उन्होंने कहा कि इस शहर को बिटकॉइन के जरिए नए तरीके से विकसित किया जाएगा. यहां वैल्यू एडेड टैक्स यानी वैट के अलावा और कोई टैक्स नहीं लगाया जाएगा. ये आम शहरों की तरह ही होगा. यहां किसी शहर में होने वाली हर तरह की सुविधा होगी. मसलन यहां आवासीय कॉलोनी, मॉल, रेस्तरां, एयरपोर्ट जैसी सभी सुविधाएं होंगी. इसके अलावा डिजिटल एजुकेशन, ट्रांसपोर्टेशन और टेक्नोलॉजी भी उपलब्ध होगी. यहां जीरो कार्बन एमिशंस की व्यवस्था भी होगी यानी यहां प्रदूषण ना के बराबर होगा.

ऐसी वर्ल्ड क्लास सुविधाओं से लैस इस बिटकॉइन सिटी पर काम सन् 2022 में शुरू होगा. इस शहर का एरियल व्यू बिटकॉइन जैसा दिखेगा. इससे बनाने के लिए सरकार की तरफ से जमीन और इंफ्रास्ट्रक्चर उपलब्ध कराया जाएगा. इससे भी खास बात ये होगी कि यहां रहने वाले लोगों को इनकम औऱ प्रॉपर्टी से जुड़े टैक्स भरने की जरूरत नहीं होगी. यानी ये एक ऐसा शहर होगा जहां आकर आप निवेश कर सकते हैं, पैसा कमा सकते हैं और इस पर आपको कोई टैक्स भी नहीं देना होगा. 
 

Url Title
worlds first bitcoin city know everything about it
Short Title
दुनिया की पहली Bitcoin City बनाने जा रहा है ये देश, जानें इससे जुड़ी सारी जानकार
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
bitcoin
Caption

bitcoin

Date updated
Date published