डीएनए हिंदी: 2000 रुपए के नोट को लेकर आरबीआई की एनुअल रिपोर्ट (RBI Annual Report) में चौंकाने वाले आंकड़ें देखने को मिले हैं. देश के सबसे ज्यादा हाई वैल्यू नोट की हिस्सेदारी में बीते एक साल में भारी गिरावट देखने को मिली है. रिपोर्ट में इसका कारण बताते हुए आरबीआई (RBI) ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में कोई नया 2000 रुपए का नोट नहीं छापा गया है. जिसकी वजह से बीते साल की तुलना में इस साल 2000 रुपए के नोट के सर्कूलेशन में 17.3 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है. जो अब कुल की तुलना में 13.8 फीसदी पर आ गया है. 

कितना रह गया 2000 रुपए के नोट का सर्कूलेशन 
2,000 रुपए के बैंक नोट अब सर्कूलेशन में नोटों की कुल वॉल्यूम का केवल 1.6 फीसदी रह गया है, जबकि वित्त वर्ष 2021 में 2 फीसदी  और उससे एक साल पहले 2.4 फीसदी थे. खास बात तो ये है कि वैल्यू के मामले में 500 रुपए और 2000 रुपए के बैंक नोटों की हिस्सेदारी 31 मार्च, 2021 को 85.7 फीसदी की तुलना में 31 मार्च, 2022 तक  सर्कूलेशन कुल वैल्यू का 87.1 फीसदी थी. 2021-22 के दौरान सर्कूलेशन में बैंकनोटों के वैन्यू और वॉल्यू में क्रमश: 9.9 फीसदी और 5 फीसदी की वृद्धि हुई, जबकि 2020-21 के दौरान क्रमश: 16.8 फीसदी और 7.2 फीसदी देखने को मिली थी. 

देश में लंबे समय तक रह सकती है महंगाई: आरबीआई गवर्नर

500 रुपए के नोट का सर्कूलेशन सबसे ज्यादा 
आरबीआई की रिपोर्ट के अनुसार वॉल्यूम के मामले में 500 रुपए का नोट सर्कूलेशन में सबसे ज्यादा 34.9 फीसदी देखने को मिला. उसके बाद 10 रुपए के नोट का सर्कूलेशनल सबसे ज्यादा था जो कुल वॉल्यूम का 31 मार्च, 2022 तक 21.3 फीसदी था. में जोड़ा गया. केंद्रीय बैंक ने करेंसी सर्कूलेशन पर अपनी एनुअल रिपोर्ट में "वर्ष के दौरान खासकर कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर के बीच करेंसी मैनेज्मेंट का ध्यान सर्कूलेशन में पर्याप्त मात्रा में क्लीन नोट उपलब्ध कराने पर रहा. 

RBI Annual Report: ग्लोबल रिस्क के बाद भी तेज रह सकती है देश की इकोनॉमी 

मौजूदा समय में कौन-कौन से नोट सर्कूलेशन में 
सरकार द्वारा काले धन और फेक करेंसी पर लगाम लगाने के लिए 500 रुपए और 1,000 रुपए के नोटों को वापस लेने के तुरंत बाद नवंबर 2016 में 2,000 रुपए के नोट पेश किए गए थे. जबकि एक नया 500 रुपए का नोट छपा था, 1,000 रुपए के करेंसी नोट बंद कर दिए गए थे. वर्तमान में, भारतीय रिजर्व बैंक 2, 5, 10, 20, 50, 100, 200, 500 और 2000 के बैंक नोट जारी करता है. करेंसी जारी करने से संबंधित कार्य (बैंक नोट और सिक्के दोनों) और उनका मैनेज्मेंट आरबीआई द्वारा देश भर में फैले अपने कार्यालयों, मुद्रा तिजोरियों और छोटे सिक्का डिपो के माध्यम से किया जाता है.

 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए  हिंदी गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Where did 2000 rupee note disappear, RBI gave shocking figures
Short Title
कहां गायब हुआ 2000 रुपए का नोट, RBI ने दिए चौंकाने वाले आंकड़ें 
Article Type
Language
Hindi
Tags Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Share Market Investors
Date updated
Date published
Home Title

कहां गायब हुआ 2000 रुपए का नोट, RBI ने दिए चौंकाने वाले आंकड़ें