डीएनए हिंदी: नौकरी शुरू करने के साथ ही लोगों के सामने रिटायरमेंट की चिंता आ जाती है. ऐसे में कई लोग रिटायरमेंट प्लान पेंशन योजना को चुनते हैं जिससे रिटायरमेंट के बाद उन्हें नियमित आमदनी होती रहे. इसके तहत बस आपको हर महीने प्लान के लिए कुछ प्रीमियम का भुगतान करना होगा. इस प्लान को आप अपनी जरुरत के हिसाब से चुन सकते हैं. इस प्लान में आपको रिटायरमेंट के लिए पैसा इकठ्ठा करने के साथ-साथ लाइफ इंश्योरेंस कवर की सहूलियत भी मिलती है.
रिटायरमेंट प्लान के कितने चरण हैं?
आमतौर पर रिटायरमेंट प्लान (Retirment Plan) के तीन चरण माने जाते हैं. एक्युमुलेशन, वेस्टिंग एज और एन्युटी. एक्युमुलेशन में आप अपनी रिटायरमेंट कॉर्प्स तैयार करते हैं. इस दौरान आप नौकरी कर रहे होते हैं.वेस्टिंग एज वो उम्र होती है जब आप पेंशन या आमदनी शुरू करना चाहते हैं. एन्युटी में आपको पेंशन या आय मिलना शुरू हो जाता है.
रिटायरमेंट प्लान के आप्शन
रिटायरमेंट प्लान के तहत आप दो प्लान चुन सकते हैं. डेफर्ड या इमीडिएट एन्युटी. डेफर्ड एन्युटी प्लान के तहत आप जॉब करटे समय पैसा इकठ्ठा करते हैं और रिटायरमेंट के बाद उसका इस्तेमाल करते हैं. इस आप्शन के तहत आप सिस्टेमेटिक या एक मुश्त प्रीमियम चुका सकते हैं. वहीं इमीडिएट एन्युटी प्लान चुनते हैं तो आप इंश्योरेंस कंपनी को एक मुश्त पेमेंट करते हैं जिसके बाद आपका पेंशन प्लान शुरू होता है.
रिटायरमेंट प्लान के फायदे और विशेषताएं
हर प्लान के अपने फायदे और विशेषताएं होती हैं. हालांकि इन सबके बीच जो समान बात है वह यह कि सभी प्लान आपको सुनहरे भविष्य की गारंटी का दावा करते हैं. पहला ये इनकम रिटायरमेंट के वक्त आपकी रोजमर्रा की जरूरतें पूरी करती हैं. दूसरा ये कि आपको जरुरत के वक्त एक मुश्त रकम भी मुहैया करा सकते हैं. तीसरा अधिकतर रिटायरमेंट प्लान में टैक्स छूट मिलती है. कुछ पॉलिसीज में प्रीमियम पर भी टैक्स में छूट मिलती है.
हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
यह भी पढ़ें:
Ashneer Grover सिर्फ एक नाम नहीं शख्सियत है, जानिए कैसे नौकरी छोड़ शुरू किया था BharatPe
- Log in to post comments
क्या होता है Retirement Plan, इसका कैसे उठा सकते हैं फायदा?