डीएनए हिंदी: ' Wow! इसके नेल्स देखना कितने खूबसूरत हैं. यार मुझे भी ऐसा ही नेल आर्ट करवाना है.' ये बात आपने या आपकी दोस्त ने जरूर एक दूसरे से कहा होगा. आज लोग अपने बाल से लेकर नाखून तक का ख्याल रखना चाहते हैं, उसे प्रेजेंटेबल बनाना चाहते हैं. इसी में से एक है नेल आर्ट. हालांकि ये नेल आर्ट जेब पर थोड़ा भारी पड़ता है. बावजूद उसके लोग इसकी खूबसूरती का मजा लेना चाहते हैं. अगर आप नेल आर्ट कराने के शौकीन हैं तो ये आपको किसी भी मॉल में मिल जायेगा.

नेल आर्ट क्या होता है? (What is Nail Art?)

'नेल आर्ट' से ही पता चल रहा है आपके नाखून पर किया जाने वाला आर्ट यानी कलाकारी. नाखून पर कलाकारी कर के आपके नाखून को खूबसूरत बनाया जाता है. आसान शब्दों में कहें तो आपके नेल पर ट्रेडिशनल डिजाइन से लेकर ग्लॉसी डिजाइन से इसे और खूबसूरत बना दिया जाता है और इसकी सबसे खास बात है कि आपका नेल आर्ट (Nail Art) हर तरह के आउटफिट के लिए बिल्कुल परफेक्ट होता है. इस दौरान आप नेल एक्सटेंशन का भी फायदा उठा सकते हैं. इससे आपके नाखून खराब होने से बचेंगे. मालूम हो कि नेल एक्सटेंशन एक्रेलिक और जेल बेस्ड होता है. नेल आर्ट में मौजूद केमिकल आपके नेल्स को डैमेज (How to care Nails) ना करें इसलिए एक्सटेंडेड नेल्स का इस्तेमाल किया जाता है.

 इस गर्मी में बच्चों और New Born Babies का ऐसे रखें ध्यान, ताकि आप भी ना हों परेशान

कितने तरह के होते हैं नेल आर्ट? (How many types of nail art are there?)

नेल आर्ट लगभग 6 तरह के होते हैं. थर्मल नेल आर्ट की बात करें तो इसमें मल्टी कलर्स का इस्तेमाल किया जाता है. वहीं ज्वेल्ड नेल आर्ट में कलरफुल, स्टोन, पर्ल जैसी चीजों का इस्तेमाल करके इसे खूबसूरत बनाया जाता है. 3D नेल आर्ट (3D Nail Art) भी काफी पॉपुलर है. इस आर्ट में डिजाइन उभरकर आता है. इसी तरह एनिमल प्रिंट, ग्लिटर नेल आर्ट और ओंब्रे नेल आर्ट भी हैं. आप अपने शौक के मुताबिक इन आर्ट्स का लुत्फ उठा सकती हैं और अपने नेल्स को खूबसूरत बना सकती हैं.

नेल आर्ट का मार्केट कितना है? (What is the market for nail art?)

वैश्विक नेल पॉलिश बाजार का आकार 2021 में 14.3 बिलियन अमरीकी डॉलर था और 2022 से 2030 तक 6.8% की चक्रवृद्धि वार्षिक वृद्धि दर (CAGR) पर विस्तार होने की उम्मीद है. बाजार के विस्तार को चलाने वाले प्राथमिक कारकों में से एक नाखून में बढ़ती रुचि है. इसके अलावा नेल आर्ट और एक्सटेंशन मिलेनियल्स के बीच ग्रूमिंग का एक अभिन्न हिस्सा बन रहे हैं. साथ ही केमिकल फ्री नेल पॉलिश की तेजी के साथ मार्केट में बढ़ रही है. वहीं नेल आर्ट के मार्केट ने कई तेजी के साथ नेल आर्ट के मार्केट को बढ़ाया है. यह हफ्तों के लिए नेल पेंट लगाने के झंझट से राहत दिला देता है.

यह भी पढ़ें:  Solar Biscuit लगायेंगे तो घर में होगी बिजली की बचत, नहीं देना पड़ेगा भारी-भरकम बिल

Url Title
What is Nail Art? Why is it becoming so popular?
Short Title
Nail Art आर्ट क्या होता है? जानिए बढ़ती पॉपुलैरिटी की वजह
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
नेल आर्ट
Caption

नेल आर्ट

Date updated
Date published
Home Title

Nail Art आर्ट क्या होता है? जानिए बढ़ती पॉपुलैरिटी की वजह