डीएनए हिंदी: आज के आधुनिक समय में घर बैठे हर काम हो जाता है, राशन लाने से लेकर टीवी के रिचार्ज तक, सब कुछ ऑनलाइन हो गया है. डिजिटल पेमेंट (Digital Payments) ने हमारे जीवन को सरल बना दिया है. साथ ही देश में UPI का चलन भी बढ़ने लगा है. अब लोग किसी को भी कैशलेस ट्रांजैक्शन कर सकते हैं. लेकिन UPI Payments का इतना अधिक इस्तेमाल धोखेबाजी को न्यौता भी दे रहा है. हाल के दिनों में धोखेबाजी (UPI Scam) की घटनाओं में बढ़ोतरी हुई है. ऐसे कई UPI उपभोगकर्ता हैं जो ऑनलइन पेमेंट के दौरान कुछ गलतियां करते हैं और इन्हीं गलतियों की वजह से उनके साथ फ्रॉड होने कि संभावना बढ़ जाती है. 

जानिए ऑनलाइन पेमेंट (Online Payment) करते समय आप कौन-कौन सी गलतियां करते हैं जिसकी वजह से आपको बड़ा नुकसान हो सकता है.

अनजान लेन-देन से बचें 

अगर आपको कोई अनजान नंबर या आदमी आपसे फोन पर बातचीत करने की कोशिश कर रहा है तो उससे दूर रहने में भलाई है. साथ ही अगर आपके साथ ओपन वेब सोर्स पर फोन नंबर शेयर किया है तो ऐसे चीजों से सावधान रहें. पैसे देने या लेने से पहले व्यक्ति की अच्छे से पहचान कर लें और उसके बाद ही ट्रांजैक्शन करें.

यह भी पढ़ें: Elon Musk ने की धोखाधड़ी ! निवेशकों ने नाराज होकर ठोका केस

गलती से भी न करें ये काम

पैसे रिसीव करने के लिए अगर कोई साइट या आदमी अपना पिन डालने को कहता है तो सावधान हो जाएं. धोखाधड़ी की सबसे ज्यादा शिकायतों में यह सामने आया है कि धोकेबाज इस तरीके का इस्तेमाल कर लोगों के पैसे उड़ा देते हैं. ध्यान देने की बात ये है कि बैंक पैसे लेने के लिए UPI PIN नहीं मंगता है.

Fake UPI Apps से बचें

डिजिटल दुनिया में ऐसे कई ऐप्स ने डेरा डाल लिया जो जालसाजी में लिप्त हैं इनमें से एक है Fake UPI Apps. यह आपकी डीटेल्स इकट्ठा करके उसका गलत इस्तेमाल करते हैं. ऐप्स को इस तरह से डिजाइन किया जाता है कि वह ऑरिजनल Banking Apps की तरह ही लगते हैं और लोग इसी जाल में फंसकर इसे डाउनलोड कर लेते हैं और धोखेबाजी का शिकार हो जाते हैं.

सिटी बैंक की एक एडवाइजरी में यह दावा किया गया है कि यूजर्स को नकली ऐप जैसे BHIM Modi App, Modi BHIM,भीम पेमेंट-यूपीआई गाइड, भीम बैंकिंग गाइड आदि से सावधान रहने की सलाह दी है.

यह भी पढ़ें: Employee Benefit Scheme: कर्मचारियों के लिए कितने फायदेमंद और रिस्की है ESOP?

जरूरी बातें

  • अनजान व्यक्ति को UPI PIN ना बताएं.

  • UNKNOWN सोर्स से वाले ईमेल और मैसेजिस पर क्लिक न करें.

  • बैंक में अपनी डीटेल्स को अपडेटेड रखें.

  • सिर्फ सिक्योर वाई-फाई का यूज करें, ओपन वाई-फाई कनेक्शन से बचें.

  • ट्रांजैक्शन और बैंक अकाउंट स्टेटमेंट पर नजर रखें.

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

Url Title
want to protect your money from upi frauds then follow these easy tips
Short Title
अगर आप भी चाहते हैं UPI fraud से बचना तो ध्यान रखें कुछ खास बातें
Article Type
Language
Hindi
Created by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
UPI Payment, UPI, UPI Scam, Digital Fraud , Online Fraud, upi fraud, upi transaction, safe upi transaction, upi transaction app
Caption

सांकेतिक चित्र

Date updated
Date published
Home Title

अगर आप भी चाहते हैं UPI fraud से बचना तो ध्यान रखें कुछ खास बातें