डीएनए हिंदी: मान्यवर (Manyavar) कुर्ते और शेरवानियों के सबसे पसंदीदा ब्रांड में से एक माना जाता है. मान्यवर की पेरेंट कम्पनी का नाम ‘वेदांत फैशंस’ है. इसके बारे में बड़ी ख़बर यह है कि 16 फरवरी 2022 को वेदांत फैशंस NSE पर लिस्ट होगा. यह इस साल की शुरुआत में आने वाला तीसरा IPO होगा. इसके पहले AGS Transact और Adani Wilmar अपना IPO पेश कर चुके हैं. 

वेदांत फैशंस के IPO का सब्सक्रिप्शन 

वेदांत फैशंस 3,149 करोड़ रुपये का ऑफर-फॉर-सेल लेकर आई है. निवेशकों के लिए सब्सक्रिप्शन खुलने के दो दिन तक इसमें निवेशकों का कुछ खास रिस्पांस नहीं रहा. हालांकि आखिरी दिन ये ढाई गुना तक भर गया था. Vedant Fashions के 2,54,55,388 के लिए 6,53,72,718 बोलियां आई हैं. कंपनी ने IPO के तहत प्राइस बैंड 824-866 रुपये प्रति शेयर तय किया है.

क्या पहले ही दिन वेदांत फैशंस कराएगा मुनाफा?

16 फरवरी 2022 को वेदांत फैशंस की लिस्टिंग होने वाली है. ऐसे में निवेशकों के मन में उथल-पुथल है कि मार्केट ऊपर खुलेगा या नीचे ? ये तो 16 फरवरी को ही पता चलेगा. लाइव मिंट की रिपोर्ट के अनुसार वेंदांत फ़ैशंस का शेयर ग्रे-मार्केट में नेगेटिव में चल रहा है यानी 2 रुपये कम चल रहा है. मतलब वेदांत फैशंस का शेयर अपने इश्यू प्राइस से नीचे खुल सकता है.

वेदांत फैशंस क्या करता है?

वेदांत फैशंस पुरुषों के लिए वेडिंग और सेलिब्रेशन के मौकों पर पहने जाने वाले कपड़े बनाता है. यह ओपीबीडीआईटी (OPBDIT) और टैक्स के बाद प्रॉफिट के लिहाज से इस सेगमेंट की देश की सबसे बड़ी कंपनी है. वित्तीय स्थितियों पर नज़र डालें तो कंपनी ने चालू वित्त-वर्ष की पहली छमाही में 98.41 करोड़ रुपये का प्रॉफिट कमाया है. वेदांत फैशन की 7.2% हिस्सेदारी राइन होल्डिंग्स के पास, 0.3% हिस्सेदारी केदारा AIF के पास, जबकि 74.67% हिस्सेदारी रवि मोदी फैमिली ट्रस्ट के पास है.

हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

यह भी पढ़ें:  LIC IPO: क्या कर्मचारियों, पॉलिसीधारकों को मिलेगी कोई छूट या आरक्षण? पढ़िए यहां

Url Title
Vedanta IPO will be listed on February 16, will it be right or wrong to invest
Short Title
Vedant IPO की 16 फरवरी को होगी लिस्टिंग, पैसा लगाना सही होगा या गलत?
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
vedant IPO
Date updated
Date published
Home Title

Vedant IPO की 16 फरवरी को होगी लिस्टिंग, पैसा लगाना सही होगा या गलत?