डीएनए हिंदी: पेटीएम, गूगल पे, फोन पे के जरिए यूपीआई पेमेंट करने पर लगने वाले प्रस्तावित चार्ज को लेकर वाले NPCI ने कहा है कि ऐसा नहीं है कि इसका चार्ज सभी को देना होगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक यह सरचार्ज केवल पीपीआई वॉलेट ट्रांजेक्शन पर देना है. यूपीआई में बैंक से बैंक का ट्रांजेक्शन पहले की तरह ही फ्री रहेगा. NPCI ने कहा है कि उसमें किसी प्रकार का कोई बदलाव नहीं किया गया है. पहले 2000 रुपये से ज्यादा के ट्रांजैक्शन को लेकर लोगों को झटका लगा था और उन्हें यह नहीं पता था कि यह चार्ज किसे देना है और किसे नहीं. 

प्रीपेड पेमेंट इंस्ट्रूमेंट्स (PPI) की बात करें तो यह वॉलेट या कार्ड के जरिए ट्रांजैक्शन पर लगता है लेकिन अब यही चार्ज यूपीआई ट्रांजेक्शन पर भी लगेगा. NPCI के मुताबिक UPI पेमेंट पर 1.1% की इंटरचेंज फीस वसूली जाएगी. हालांकि इस सर्कुलर में यह भी कहा गया है कि इसकी समीक्षा 30 सितंबर 2023 या उससे पहले की जाएगी और यह आम लोगों से नहीं वसूला जाएगा. 

EPFO Interest Rate: PF खाताधारकों के लिए खुशखबरी, जानिए ब्याज दर में हुई कितनी बढ़ोतरी

कब देना होग सरचार्ज

रिपोर्ट्स के अनुसार NPCI ने अलग-अलग सेक्टर के लिए अलग-अलग इंटरचेंज फीस तय की है. कृषि और टेलीकॉम क्षेत्र में सबसे कम इंटरचेंज फीस वसूली जाएगी. यह चार्ज मर्चेंट ट्रांजैक्शंस यानी व्यापारियों को पेमेंट करने वाले यूजर्स को ही देना पड़ेगा.

आम आदमी को लगेगा झटका

नए सर्कुलर के अनुसार यदि आप 2000 रुपये से ज्यादा का UPI पेमेंट Google Pay, Phone Pay और Paytm जैसे डिजिटल माध्यम से करते हैं तो आपको सरचार्ज का भुगतान करना होगा. जानकारी के मुताबिक करीब 70 फीसदी UPI P2M लेन-देन 2,000 रुपये से ज्यादा के ही होते हैं. ऐसे में यूजर्स की जेब पर NPCI के इस फैसले से बड़ा झटका लगेगा. 

Petrol-Diesel Price Today: पेट्रोल-डीजल के रेट में कितना हुआ बदलाव, जानें लेटेस्ट रेट

इन्हें नहीं देना होगा कोई चार्ज

अब सवाल यह उठता है कि यह चार्ज किसे देना होगा तो बता दें कि सरचार्ज केवल व्यापारियों को पेमेंट करने वाले यूजर्स को ही देना पड़ेगा. इस सर्कुलर के अनुसार बैंक अकाउंट और PPI वॉलेट के बीच पीयर-टू-पीयर (P2P) और पीयर-टू-पीयर-मर्चेंट (P2PM) पर कोई चार्ज लागू नहीं होगा. ये सारे पेमेंट पुराने नियमों के अनुसार ही होंगे. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
UPI transactions more than Rs 2000 to be charged at 1 1 per cent from April 1 know all details
Short Title
UPI से किया 2000 से ज्यादा का पेमेंट तो देनी पड़ेगी फीस, जानें कितना लगेगा चार्ज
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
upi transaction surcharge npci interchange fee prepaid payment instruments walltet 1april 2023upi transaction surcharge npci interchange fee prepaid payment instruments walltet 1april 2023
Caption

UPI Transaction Fees

Date updated
Date published
Home Title

पूरी तरह से फ्री है UPI ट्रांजैक्शन, NPCI ने किया सरचार्ज वसूली से इनकार