UPI Payment Rules: यदि आप यूपीआई पेमेंट करने की आदत के चलते जेब में पैसे लेकर घूमना भूल गए हैं तो 1 फरवरी को घर से निकलते समय अपना पर्स चेक कर लीजिएगा. यह हो सकता है कि एक फरवरी को जब आप दुकान पर अपने मोबाइल फोन में मौजूद यूपीआई ऐप के जरिये पेमेंट करने की कोशिश करें तो वह फेल हो जाए. दरअसल यूपीआई पेमेंट्स की निगरानी करने वाले नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (National Payments Corporation of India) ने सभी यूपीआई ऐप्स को एक खास निर्देश दिया है. इस निर्देश को सभी यूपीआई ऐप्स को 1 फरवरी, 2025 से पहले लागू करना है. यदि किसी ऐप ने यह निर्देश नहीं माना तो उसके जरिये होने वाला ट्रांजेक्शन 1 फरवरी से बंद हो जाएगा.

क्या है NPCI का निर्देश
NPCI ने सभी यूपीआई ऐप्स को हर ट्रांजेक्शन के लिए एक खास निर्देश दिया है. दरअसल यूपीआई ऐप्स के जरिये कोई भी पेमेंट करने पर एक ट्रांजेक्शन आईडी जनरेट होती है, जिससे भविष्य में उस ट्रांजेक्शन को सर्च करने में आसानी होती है. इसी ट्रांजेक्शन आईडी को लेकर NPCI ने निर्देश दिया है. एनपीसीआई ने कहा है कि ट्राजंकेशन आईडी में केवल अल्फान्यूमेरिक कैरेक्ट (अक्षर व अंक) का इस्तेमाल किया जाएगा. इससे अलग ट्रांजेक्शन आई़डी जनरेट होगी तो पेमेंट फेल हो जाएगा.

क्या होगा इस निर्देश का असर
इस निर्देश के बाद उन पेमेंट ऐप्स को अपने सॉफ्टवेयर में फेरबदल करना होगा, जो अपनी ट्रांजेक्शन आईडी में @, #, $ जैसे स्पेशल कैरेक्टर का इस्तेमाल करते हैं. Paytm और Phonepe को छोड़ दें तो भारत में कई यूपीआई ऐप्स अपनी ट्रांजेक्शन आईडी में इन स्पेशल कैरेक्टर का इस्तेमाल करते हैं. ऐसे ऐप्स को ही बदलाव करने का निर्देश NPCI ने दिया है. 

9 जनवरी को किया था निर्देश जारी
NPCI ने 9 जनवरी को ही सर्कुलर के जरिये सभी UPI Apps को अपने नए नियम की जानकारी दे दी थी. NPCI ने सर्कुलर में यूपीआई ऐप्स को कहा था कि वे ट्रांजेक्शन आईडी को 35 डिजिट के अल्फान्यूमेरिक कोड में बदलें. साथ ही डुप्लीकेट ट्रांजेक्शन आईडी जनरेट ना हो, इसके लिए भी अपने सिस्टम में इंतजाम करें. इससे सुरक्षित पेमेंट करना और ट्रांजेक्शन को सर्च करना आसान हो जाएगा. अब जिस ऐप ने इस सर्कुलर के हिसाब से बदलाव नहीं किया होगा, उसका पेमेंट 1 फरवरी से बंद हो जाएगा.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
UPI Payment stopped from Februray 1 if upi apps will not follow NPCI guidelines paytm phonepe gpay read banking news
Short Title
1 फरवरी से बंद हो जाएंगे UPI Payment? जानिए NPCI के किस आदेश से पैदा हुआ खतरा
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
UPI Payments
Date updated
Date published
Home Title

1 फरवरी से बंद हो जाएंगे UPI Payment? जानिए NPCI के किस आदेश से पैदा हुआ खतरा

Word Count
412
Author Type
Author