डीएनए हिंदीः EPFO अर्थात भविष्य निधि जो रिटायरमेंट के बाद कर्मचारियों के लिए सर्वाधिक मददगार साबित होती है किन्तु इस EPFO अकाउंट के साथ अनेकों सर्विसेज भी आती हैं. इन सर्विसेज में एक बीमा कवर भी है जिसका अमाउंट सात लाख रुपये होता है. ये पैसा खाताधारकों के नॉमिनी को उस स्थिति में मिलेगा यदि कर्मचारी की मृत्यु हो जाए. ऐसे में अहम मुद्दा ये है कि इस इंश्योरेंस का पात्र बनने के लिए आपको अपने EPFO अकाउंट को अपडेट करना होगा.
साइलेंट है ये लाइफ इंश्योरेंस
किसी भी अकाउंट में कुछ साइलेंट फीचर्स होते हैं जिनके बारे में खाताधारकों को पूरी जानकारी होनी चाहिए. ऐसा ही एक साइलेंट फीचर EPFO के अकाउंट के साथ लाइफ इंश्योरेंस का भी मिलता है. ये फीचर मुफ्त होता है. इसके लिए कर्मचारियों के पीएफ खाते के साथ ही इस इंश्योरेंस फीचर को लिंक किया जाता है. वहीं सबसे महत्वपूर्ण बात ये है कि ये बीमा बिल्कुल मुफ्त है. इसके लिए कर्मचारी को कुछ भी प्रीमियम नहीं भरना होता है.
नॉमिनी को सात लाख
EPFO अकाउंट के तहत मिलने वाले इस लाइफ इंश्योरेंस के लिए कर्मचारी को अपने नॉमिनी चुनने होते हैं. यदि आकस्मिक रूप से किसी कर्मचारी की मृत्यु हो जाती है तो इस स्थिति में कर्मचारी पर आश्रित आधिकारिक नॉमिनी को सात लाख रुपए मिलेंगे. ऐसे में आवश्यक है कि कर्मचारी अपना ईपीएफ अकाउंट पूर्णतः अपडेट कर लें. इसके साथ ही वो इस अपने यूएएन नंबर को भी आधार कार्ड से अपडेट कर लें.
बढ़ गई है कीमत
गौरतलब है कि यदि किसी कर्मचारी की बेसिक सैलरी 15 हजार रुपये है तो उस हिसाब से 30 गुना पैसा मिलता है जो कि 4,50,000 बनता है. इसके साथ 2.50 लाख रुपये का बोनस भी दिया जाता है. कुल मिलाकर ये शुल्क 7 लाख रुपए बन जाता है. खास बात ये भी है कि पहले ये अमाउंट कुल 3.60 लाख रुपये ही था जिसे पहले 6 लाख किया गया और अब ये राशि 7 लाख रुपये की हो चुकी है.
- Log in to post comments