डीएनए हिंदी: संसद (Parliament) का बजट सत्र ( Budget session) 31 जनवरी को शुरू होगा. राष्ट्रपति दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को 31 दिसंबर को संबोधित करेंगे. 8 अप्रैल को बजट सत्र पूरा होगा. केंद्रीय बजट 1 फरवरी को पेश किया जायेगा. बजट सत्र का पहला चरण 11 फरवरी तक चलेगा.

सूत्रों के मुताबिक इसके बाद एक माहीने की छुट्टी के बाद सत्र का दूसरा चरण 14 मार्च से शुरू होगा और आठ अप्रैल तक चलेगा. संसदीय मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति की सिफारिशों के बाद यह तारीख सामने आई है.

कपड़े पर 5% की दर से ही लगेगा GST, शुल्क वृद्धि का फैसला टला

कैसे होती है बजट सत्र की शुरुआत?

गौरतलब है कि बीते कई साल से बजट सत्र की शुरुआत जनवरी के आखिरी सप्ताह में होती है. पहले राष्ट्रपति का अभिभाषण होता है. 1 फरवरी को देश का बजट पेश किया जाता है. सामान्य तौर पर बजट सत्र दो चरणों में मई तक चलता है. राष्ट्रपति के अभिभाषण के बाद वित्त मंत्री द्वारा पेश बजट पर चर्चा होती है और फिर यह सदन से पारित होता है.

हंगामे की भेंट चढ़े 2021 के मॉनसून और शीतकालीन सत्र

2021 में मॉनसून और शीतकालीन सत्र के दौरान जमकर विपक्षी पार्टियों ने हंगामा किया. सरकार और विपक्षी पार्टियों के बीच तालमेल की कमी नजर आई. कई बार सदन के कामकाज को लेकर बिजनेस एडवाइजरी कमेटी में सहमति बनी लेकिन नेताओं ने हंगामा किया. ऐसे में विपक्ष के भारी विरोध के बीच सत्र को चलाना संसद के लिए एक बड़ी चुनौती बनी रहेगी.

यह भी पढ़ें-
Coronavirus Second Wave की सीख क्या अर्थव्यवस्था को Omicron संकट से उबारने में करेगी मदद?

आखिर कहां गायब हो गए 2000 के नोट, मोदी सरकार ने दिया जवाब
 

Url Title
Union Budget 2022 FM Nirmala Sitharaman on February 1 Parliament Budget session
Short Title
31 जनवरी से शुरू होगा Parliament का बजट सत्र, जानें Union Budget कब होगा पेश
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Modi government will not bring reservation for local youth in private sector
Caption

Parliament Budget Session. (Photo-PTI)

Date updated
Date published
Home Title

31 जनवरी से शुरू होगा Parliament का बजट सत्र, जानें Union Budget कब होगा पेश