डीएनए हिंदी: अगर आपको सरकारी सुविधाओं का लाभ लेना है और सब्सिडी का फायदा उठाना है तो आपके पास आधार कार्ड (Aadhar Card) अवश्य होना चाहिए. इतना ही नहीं आपका Aadhaar Card अपडेटेड भी होना चाहिए और आधार कार्ड को अपडेट करने के लिए अब यूआईडीएआई (UIDAI) ने एक नई सर्विस शुरू की है जिससे यूजर्स की अपडेट कराने के दौरान होने वाली समस्याएं लगभग खत्म हो जाएंगी जिन्हें जानना आपके लिए भी आवश्यक है.
अपडेट कराना है आवश्यक
आधार कार्ड में मोबाइल नंबर से लेकर घर का पता बदलने के लिए लोगों को अनेकों मुश्किलों का सामना करना पड़ता है और अपडेट न होने की स्थिति में लोगों को सरकारी सुविधाओं का लाभ ही नहीं मिलता है. लोगों को इसके लिए लंबी लाइन लगानी पड़ती है और कई बार इंतजार के बावजूद नंबर नहीं आ पाता है लेकिन अब UIDAI ने इसमें स्लॉट बुकिंग का नियम लागू कर दिया है.
#RepublicDay2022 #KnowUIDAIBetter
— Aadhaar (@UIDAI) January 25, 2022
आधार’ – भारत की डिजिटल उपलब्धियों का एक मजबूत आधार।
अपना स्लॉट अभी बुक करें - https://t.co/4oHl348R3A#Aadhaarinformation#UIDAI #Aadhaar pic.twitter.com/n5L7ojXQt6
दरअसल अब आप घर बैठे अप्वाइंटमेंट ले सकते हैं और आधार सेवा केंद्र में लगी लंबी लाइनों से बच सकते हैं. इस नई सर्विस को लेकर UIDAI ने Twitter के जरिए जानकारी दी है कि अब लोग अपना आधार कार्ड स्लॉट बुकिंग के जरिए बिना लंबी लाइन में लगे बुक कर सकते हैं.
और पढ़ें- Post Office ने किया नियमों में बड़ा बदलाव, अब Passbook के बिना नहीं होंगे कई बड़े काम
कैसे बुक करें स्लॉट
आधार कार्ड अपडेटे करने के लिए स्लॉट की बुकिंग का तरीका बेहद आसान है.
- सबसे पहले आप https://uidai.gov.in/ पर जाएं. फिर My Aadhaar क्लिक करें और Book a appointment चुनें.
- आधार सेवा केंद्रों में अप्वाइंटमेंट बुक करें को चुनें. ड्रॉपडाउन में अपना शहर और स्थान चुनें. Proceed to book appointment पर क्लिक करें.
- मोबाइल नंबर दर्ज करें, 'नया आधार' या 'आधार अपडेट' टैब पर क्लिक करें. Captcha दर्ज करें और जनरेट ओटीपी पर क्लिक करें.
- इसके बाद आपके पर ओटीपी आएगा. उसे दर्ज करें और वेरिफिकेशन पर क्लिक करें.
- अपने प्रमाण के साथ व्यक्तिगत विवरण और पता विवरण दर्ज करें. टाइम स्लॉट चुनें और नेक्स्ट पर क्लिक करें और आपकी बुकिंग हो जाएगी.
और पढ़ें- UIDAI ने Aadhaar के नियमों में किया बड़ा बदलाव, लोगों को करना होगा यह काम
गौरतलब है के जरिए आप नया आधार नामांकन करा सकते हैं. इसके अलावा नाम, पता, मोबाइल नंबर, ई-मेल, जन्मतिथि, बायोमैट्रिक अपडेट करा सकते हैं और यह प्रकिया अब बेहद आसान हो गई है.
- Log in to post comments