डीएनए हिंदी: Tomato News- देश में टमाटर के दाम लगातार आसमान की तरफ छू रहे हैं. कम उत्पादन के कारण मांग और सप्लाई में आए अंतर के चलते दाम 5 से 6 गुना तक बढ़ चुके हैं. दिल्ली समेत कई शहरों में रिटेल दुकानदार टमाटर को 200 रुपये किलो तक के भाव में बेच रहे हैं. ऐसे में मध्यम वर्ग की सब्जी से टमाटर गायब हो गया है. इसके चलते केंद्र सरकार ने सब्सिडी देकर सस्ते दामों पर टमाटर बेचने की तैयारी की है. इसकी जिम्मेदारी NAFED और NCCF को दी गई है, जो आज यानी शुक्रवार (14 जुलाई) से बाजार भाव से 30% सस्ते दाम पर टमाटर बेचना शुरू करेंगे. यह पहला मौका है जब सरकार खुद टमाटर बिक्री में उतर रही है.

इन प्रदेशों में बेचा जाएगा सस्ता टमाटर

केंद्रीय उपभोक्ता मामलों के सचिव रोहित कुमार सिंह के मुताबिक, टमाटर को बाजार भाव से 30% कम कीमत पर उपलब्ध कराने की कोशिश है. सस्ते टमाटर की बिक्री Delhi-NCR के साथ ही उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, बिहार समेत उन प्रदेशों में की जाएगी, जहां दाम आसमान छू रहे हैं. इन प्रदेशों के पटना, कोलकाता, वाराणसी, लखनऊ, कानपुर जैसे सभी बड़े महानगरों में टमाटर बिक्री के लिए स्टॉल खोले जा रहे हैं. उन सभी शहरों में बिक्री करने की कोशिश है, जहां बाजार भाव राष्ट्रीय औसत भाव से बेहद ज्यादा है.

इन जगह पर खरीदा जा सकेगा टमाटर

केंद्र सरकार ने सस्ता टमाटर बेचने की जिम्मेदारी नेशनल एग्रीकल्चरल कोऑपरेटिव मार्केटिंग फेडरेशन (NAFED) और नेशनल कोऑपरेटिव कंज्यूमर्स फेडरेशन (NCCF) को दी है. Delhi-NCR में एनसीसीएफ सस्ता टमाटर बेचेगा. यह सस्ता टमाटर एनसीसीएफ के ब्रॉन्ड मदर डेयरी के सफल आउटलेट व केंद्रीय भंडार के आउटलेट पर खरीदा जा सकता है. साथ ही एनसीसीएफ इसके लिए जगह-जगह अपने आउटलेट और मोबाइल वैन शॉप के जरिये भी टमाटर बेचेगा. अन्य प्रदेशों में एनसीसीएफ के साथ ही नैफेड भी अपने आउटलेट्स के जरिये बिक्री करेंगे. साथ ही स्थानीय स्तर पर दुकानदारों के साथ भी टाईअप्स किए गए हैं. 

कब तक बेचा जाएगा सस्ता टमाटर

केंद्रीय सचिव रोहित सिंह के मुताबिक, केंद्र सरकार सस्ते दामों पर टमाटर बेचने का काम तब तक जारी रखेगी, जब तक बाजार में दोबारा इस सब्जी के दाम सामान्य स्तर पर नहीं आ जाते. अमूमन अगस्त के पहले सप्ताह में टमाटर की नई फसल आने के साथ ही दाम हर साल सामान्य स्तर पर आ जाते हैं.

कैसे सस्ता टमाटर उपलब्ध करा पा रही है सरकार

सरकार ने NAFED और NCCF को आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र और कर्नाटक की मंडियों से टमाटर खरीदने की जिम्मेदारी दी है. इन प्रदेशों में टमाटर का अतिरिक्त उत्पादन होने के चलते मंडियों में भाव बेहद कम हैं. यहां से खरीदने के बाद यह टमाटर उन ज्यादा खपत वाली जगहों पर डिस्काउंट रेट पर बेचा जाएगा, जहां पिछले एक महीने में दामों ऑल-इंडिया रेट्स के एवरेज से बहुत ज्यादा पहुंच गए हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Tomato Price updates central govt cheap rate tomato sale start today when and where here you know all details
Short Title
आज से केंद्र सरकार बेचेगी 30% सस्ता टमाटर, जानिए कहां और कैसे खरीदना है
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Tomato Price Hike
Caption

Tomato Price Hike

Date updated
Date published
Home Title

आज से केंद्र सरकार बेचेगी 30% सस्ता टमाटर, जानिए कहां और कैसे खरीदना है आपको