डीएनए हिंदी: Retirement के बाद हर कोई चाहता है कि आय नहीं होने के बावजूद भी उसके लाइफस्टाइल में कोई कमी नहीं आए. कई निवेशक तो चिंतामुक्त रिटायरमेंट काटने के लिए म्युचुअल फंड से लेकर तमाम निवेश के विकल्प को तलाशते हैं. हालांकि अगर आप सुरक्षित और अच्छा मुनाफा देने वाला विकल्प तलाश कर रहे हैं तो नेशनल पेंशन स्कीम (National Pension Scheme) एक ऐसा ही शानदार स्कीम है जो रिटायरमेंट के बाद आपके लिए काफी फायदेमंद होता है. इसमें निवेश करने से आपको दो फायदे होते हैं एक तो लॉन्ग टर्म अच्छा फंड मिलता है और दूसरा इनकम टैक्स में रियायत मिलती है. यहां हम आपको बताएंगे कि कैसे आप घर बैठे ऑनलाइन NPS अकाउंट खोल सकते हैं.

NPS के लिए कैसे ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करें?

  • एनपीएस (NPS) के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने का तरीका बेहद आसान है. 
  • सबसे पहले एनएसडीएल (NSDL) के वेबसाइट को खोलें.
  • अब खुद को रजिस्टर करें.
  • NPS में खाता खोलने के लिए आपकी उम्र 18 साल से लेकर 70 साल के बीच होनी चाहिए.
  • इसमें आप टियर-1 अकाउंट खोल सकते हैं जिसे प्राइमरी अकाउंट कहते हैं.
  • टियर-2 इनवेस्टमेंट अकाउंट होता है.


आइडेंटिटी डॉक्युमेंट के तौर आधार का कर सकते हैं इस्तेमाल

NPS खाता ओपनिंग प्रोसेस ऑनलाइन कम्पलीट करने के लिए आप आधार कार्ड के आप्शन को अपने आइडेंटिटी डॉक्युमेंट के तौर पर सेलेक्ट कर सकते हैं. ध्यान रहे आपके आधार से आपका मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए. आधार नंबर को डालने के बाद आपके पास एक OTP आएगा जिससे आपकी व्यक्तिगत जानकारी कन्फर्म होगी. मांगी गई सभी जानकारियों को भरने के बाद एक अकनॉलेजमेंट नंबर जेनरेट होगा जिसे आपके ईमेल (E-mail) और एसएमएस (SMS) पर भेजा जाएगा. अकनॉलेटमेंट नंबर की मदद से आप अपनी नौकरी और बैंक खाते का डिटेल देंगे.

पेंशन फंड मैनेजर का चुनाव 

ऑक्युपेशन और बैंक खाते का डिटेल भरने के बाद आपको पेंशन फंड मैनेजर का चुनाव करना होगा. बता दें कि टोटल 7 फंड मैनेजर होते हैं जिनमें से आप किसी एक का चुनाव कर सकते हैं. NPS में फंड-स्कीम ई(Equity), स्कीम जी (government securities), स्कीम सी (corporate debt) और स्कीम ए (Alternative asset) होते हैं जिनमें आप निवेश कर सकते हैं. हालांकि किसी भी फंड मैनेजर को चुनने से पहले बारीकी से जांच कर लें. 

अब आप अपने अकाउंट में नॉमिनी का चुनाव करें. अगर आपके साथ कभी कोई दुर्घटना घटित हो जाती है तो एनपीएस का सारा रुपया नॉमिनी को मिलता है. बता दें कि शुरुआत में आपको टियर-2 अकाउंट में कम से कम कन्ट्रिब्यूशन करना होगा. वहीं अगर आप ePRAN Card और वेलकम किट डिजिटल मोड से लेना चाहते हैं तो आपको 18 रुपये देने होंगे. अब आप रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और ईमेल पर भेजे गए ओटीपी के जरिए अपने सभी डिटेल प्रमाणित कर सकते हैं. अब आप पोर्टल से अपना ePRAN डाउनलोड कर सकते हैं.

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

यह भी पढ़ें: 
CNG-PNG के दाम ने आम जनता को रुलाया, छठी बार हुई वृद्धि

Url Title
Tired of going to banks, then open NPS account online in this easy way
Short Title
बैंकों के चक्कर लगाने से थक गए हैं, तो इस आसान तरीके से ऑनलाइन खोलिए NPS अकाउंट
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
नेशनल पेंशन स्कीम
Caption

नेशनल पेंशन स्कीम

Date updated
Date published
Home Title

बैंकों के चक्कर लगाने से थक गए हैं, तो इस आसान तरीके से ऑनलाइन खोलिए NPS अकाउंट