डीएनए हिंदी: भारत के वॉरेन बफेट कहे जाने वाले भारतीय शेयर मार्केट (Share Market) के दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) की कुल संपत्ति में पिछले 1 महीने में करीब 832 करोड़ रुपये तक बढ़ गई है.  इसे उनके लिए एक बड़े फायदे के तौर देखा जा रहा है. खास बात यह कै कि ये मुनाफा मात्र दो स्टॉक्स के जरिए हुआ है. ऐसे में इन दोनों ही शेयर्स को मोटा मुनाफा देने वाला माना जा रहा है. 

कौन से हैं दो स्टॉक्स 

दरअसल राकेश झुनझुनवाला ने स्टार हेल्थ और मेट्रो ब्रैंड्स के शेयर्स में खरीदे थे. गौरतलब है कि पिछले 1 महीने में स्टार हेल्थ के एक शेयर 686.60 रुपए से बढ़कर 741.10 रुपए प्रति शेयर पर पहुंच गए हैं यानी हर शेयर की कीमत में 54 रुपए की बढ़ोतरी देखी गई है. इसी तरह पिछले एक महीने में 72 रुपए प्रति शेयर की बढ़त के साथ मेट्रो ब्रैंड्स के शेयर 531.95 रुपए से 604 रुपए पर पहुंच गए हैं जिसके चलते झुनझुनवाला को एक मोटा मुनाफा हुआ है और उनकी नेटवर्थ में भारी बढ़ोतरी हुई है.

कैसे किया था निवेश

नियामकों की दी गई जानकारी के अनुसार स्टार हेल्थ की लिस्टिंग के बाद बिग बुल राकेश झुनझुनवाला और उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला के पास कंपनी में 10,07,53,935 की हिस्सेदारी है. जो की कंपनी के कुल शेयर का 17.50 फीसदी है. वहीं, मेट्रो ब्रैंड्स के शेयर होल्डिंग पैटर्न को अगर देखें तो पिछले साल अक्टूबर से दिसंबर तक राकेश झुनझुनवाला ने अपनी पत्नी के माध्यम से इन कंपनियों में निवेश किया था. रेखा झुनझुनवाला ने 3 ट्रस्ट के जरिए इस कंपनी में पैसा डाला था. 

रेखा झुनझुनवाला ने निष्ठा झुनझुनवाला डिस्क्रेश्नरी ट्रस्ट, आर्यवीर झुनझुनवाला डिस्क्रेश्नरी ट्रस्ट और आर्यमन झुनझुनवाला डिस्क्रेश्नरी ट्रस्ट नाम की तीन कंपनियों के जरिए निवेश किया था. निष्ठा झुनझुनवाला डिस्क्रेश्नरी ट्रस्ट के माध्यम से उन्होंने कंपनी के 1,30,51,188 शेयर 4.81 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी. आर्यवीर और आर्यमन झुनझुनवाला डिस्क्रेश्नरी ट्रस्ट के जरिए भी लगभग उतनी ही हिस्सेदारी खरीदी. इस तरह से रेखा झुनझुनवाला के पास इस कंपनी में 14.43 फीसदी की हिस्सेदारी है. रेखा झुनझुनवाला उपरोक्त तीनों ट्रस्ट की ट्रस्टी हैं और कुल मिलाकर उनकी संपत्ति में 832 करोड़ रुपये की वृद्धि हुई है. 

कौन है वो दिलदार पूर्व छात्र जिसने IIT Kanpur को दिया 100 करोड़ रुपये का दान

ऐसे मे सवाल यह उठता है कि क्या अब इन शेयर्स में निवेश करना चाहिए तो विशेषज्ञों ने स्टार हेल्थ के टारगेट 800 रुपये तक के दिए हैं. वहीं मेट्रो ब्रैंड को 625 रुपए के टारगेट प्राइस के साथ buy रेटिंग दी है. ऐसे में इन दोनों ही शेयर्स को खरीदा जा सकता है. 

क्या आपके साथ धोखाधड़ी कर रहे हैं Swiggy-Zomato? ऑफर्स के बावजूद क्यों महंगा मिलता है खाना

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

Url Title
These two stocks gave a profit of Rs 832 crore to Rakesh Jhunjhunwala in a month
Short Title
राकेश झुनझुवाला की संपत्ति में हुई 832 करोड़ की संपत्ति
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
These two stocks gave a profit of Rs 832 crore to Rakesh Jhunjhunwala in a month
Date updated
Date published