डीएनए हिंदीः टेस्ला और स्पेसएक्स के संस्थापक एलन मस्क के सिर एक और ताज सजा है. उन्हें 2021 के लिए टाइम मैगजीन की ओर से टाइम्स पर्सन ऑफ द ईयर चुना गया है. एलन मस्क मौजूदा समय में दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति हैं. इसी साल वह अमेजॉन के संस्थापक जेफ बेजोस को पीछे छोड़ दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बने थे. मैगजीन की ओर से इलेक्ट्रिक कारों के अलावा अंतरिक्ष को लेकर उनके प्रोजेक्ट को लेकर उन्हें यह उपलब्धि हासिल हुई है. मैगजीन ने अपने बयान में कहा कि एलन मस्क समाज में बदलाव का सबसे बड़ा चेहरा बनकर उभरे हैं.
Elon Musk (@elonmusk) is TIME's 2021 Person of the Year #TIMEPOY https://t.co/8Y5BhIldNs pic.twitter.com/B6h6rndjIh
— TIME (@TIME) December 13, 2021
एलन मस्क सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय रहते हैं. ट्विटर पर उनके 6.5 करोड़ से अधिक फॉलोअर्स है. अगर बात एलन मस्क की इलेक्ट्रिक कार कंपनी के मूल्यांकन की करें तो यह एक ट्रिलियन डॉलर से ज्यादा हो गया. वहीं उनकी कंपनी स्पेसएक्स ने अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा के साथ मिलकर विभिन्न मिशनों को लांच किया है. एलन मस्क दुनिया के पहले ऐसे अरबपति हैं जिनकी कुल संपत्ति 300 अरब डॉलर भी पहुंच चुकी है.
- Log in to post comments