डीएनए हिंदी: देश की हवाई यात्रा के लिए सबसे महत्वपूर्ण कंपनी एयर इंडिया (Air India) जब तक सरकारी नियंत्रण में थी तो लगातार घाटे में  थी. यही कारण है कि एयर इंडिया को बचने के लिए केंद्र सरकार सक्रिय थी. वहीं अब जब से टाटा सन्स (Tata Sons) ने एयर इंडिया को अपने स्वामित्व में ले लिया है तब से टाटा ग्रुप एयर इंडिया का कायाकल्प करने की तैयारी कर ली है और इसी के तहत एयर इंडिया के लिए अब विमान खरीदने की तैयारी कर ली है. 

Air India खरीदेगी विमान

दरअसल, एयर इंडिया को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. खबरों के अनुसार टाटा संस  एयर इंडिया के बेड़े में नए विमानों को शामिल करने की योजना बना रही है. इसके लिए कंपनी ने बड़े ऑर्डर की योजना बनाई है. इस मामले से परिचित लोगों के मुताबिक बोइंग कंपनी  और एयरबस एसई एयर इंडिया लिमिटेड के नए मालिकों के साथ नए विमानों के बेड़ा के ऑर्डर को लेकर बातचीत कर रहे हैं. 

कंपनी से जारी है बातचीत

गौरतलब है कि नाम न बताने की शर्त पर जानकारों के बावजूद टाटा संस ने एयरबस A350-900s और बोइंग 787-9 ड्रीमलाइनर्स सहित जेट के लिए प्लेन मेकर्स और पट्टेदारों के साथ बातचीत शुरू कर दी है. इसको लेकर अभी बातचीत प्रारंभिक चरण में है. टाटा संस ने सही फ्लीट मिक्स का आकलन किया है और विमान के प्रकार या ऑर्डर के साइज पर अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया है.

यह भी पढ़ें- Russia-Ukraine War: अमेरिका ने रूस पर लगाए नए प्रतिबंध, बाइडेन बोले- पुतिन ने युद्ध को चुना

वहीं इस मामले में लोगों ने कहा कि कंपनी नए एयरबस या बोइंग नैरो-बॉडी जेट के लिए चर्चा कर रही है जो एयर इंडिया के डोमेस्टिक ऑपरेशन का मुख्य आधार है और साथ ही अमेरिका तक उड़ान भरने में सक्षम विमान माने जाते हैं. खास बात यह है कि टाटा सन्स के अध्यक्ष एन चंद्रशेखरन ने कहा है कि एयर इंडिया जल्द ही नए विमान खरीदेगा और इन्हें बेड़े में शामिल किया जाएगा.

यह भी पढ़े- Russia-Ukraine War: 15 रुपये तक बढ़ सकते हैं पेट्रोल-डीजल के दाम, महंगी होगी LPG गैस

(हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.)

Url Title
Tata Sons in preparation for the rejuvenation of Air India, will soon buy new aircraft
Short Title
टाटा सन्स जल्द ले सकता नए विमानों की खरीद पर फैसला
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Tata Sons in preparation for the rejuvenation of Air India, will soon buy new aircraft
Date updated
Date published