डीएनए हिंदी: सरकार द्वारा एयर इंडिया (Air India) का विनिवेश पूरा होने के बाद टाटा समूह (Tata Group) ने सात दशकों बाद फिर से Air India का स्वामित्व हासिल कर लिया है. टाटा समूह का एयर इंडिया से एक भावनात्मक जुड़ाव है. इसकी वजह यह भी है कि सरकार के पास जाने से पहले टाटा समूह के अंतर्गत एयर इंडिया ने वैश्विक स्तर पर अनेकों उपलब्धियां पाईं थीं और सरकार के पास यह एयरलाइन कंपनी घाटे में थी. ऐसे में अब टाटा सन्स ने स्वामित्व हासिल करने के बाद कहा है कि वो अपने यात्रियों को बेहतरीन सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है. 

एयर इंडिया को बनाएंगे विश्वस्तरीय

टाटा समूह Air India का प्रभुत्व पाने के बाद उत्साहित है. समूह के चेयरमैन ने एन चंद्रशेखरन (N Chandrasekaran) ने एयर इंडिया के कर्मचारियों और यात्रियों तक के लिए एक भावनात्मक संदेश जारी करते हुए कहा है कि "हम चाहते हैं कि Air India की ग्राहक सेवा में श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ हो. हम चाहते हैं कि AI दुनिया में सबसे तकनीकी रूप से उन्नत एयरलाइन हो."

एन चंद्रशेखरन ने यात्रियों को विशेष संदेश देते हुए सुविधाओं के लिए अपनी प्रतिबद्धता प्रदर्शित की है. उन्होंने कहा, “टाटा समूह एयर इंडिया को विश्वस्तरीय बनाने के लिए प्रतिबद्ध है.” स्पष्ट है कि टाटा समूह घाटे का सौदा माने जा रहे एयर इंडिया के व्यापार को मुनाफे में बदलने की प्लानिंग कर रहा है.  

इसके साथ ही टाटा सन्स के चेयरमैन चंद्रशेखरन ने दावा किया है कि टाटा एयर इंडिया को आर्थिक रूप से मजबूत करने के साथ ही इसे तकनीक रूप से सर्वश्रेष्ठ औऱ उन्नत एयर लाइन बनाएगा. 

यह भी पढ़ें- DNA एक्सप्लेनर: Public Debt बढ़ने से कैसे अर्थव्यवस्था पर पड़ता है नकारात्मक असर? जानिए

शेयर किया था मजेदार किस्सा

आपको बता दें कि टाटा समूह एयर इंडिया का स्वामित्व पाने के बाद लगातार इससे जुड़ी अपनी यादें साझा करता रहा है. हाल ही में कंपनी ने बताया था कि कंपनी का नाम एयर इंडिया रखने के लिए संस्थापक जे आरडी टाटा ने कर्मचारियों से सुझाव मांगे थे और वोटिंग के आधार पर कंपनी का नाम 'Air India' रखा गया था. गौरतलब है कि केन्द्र सरकार से टाटा ने 18,000 करोड़ में Air India का स्वामित्व हासिल किया है.

यह भी पढ़ें- Gold Price: सोना हुआ 50 हजार रुपये के पार, चांदी की चमक भी बरकरार

(हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.)

Url Title
Tata Sons chairman promises to make Air India world class, gave this special message
Short Title
एन चंद्रशेखरन ने किया एयर इंडिया के लिए बड़ा वादा
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Tata Sons chairman promises to make Air India world class, gave this special message
Date updated
Date published