डीएनए हिंदी: मिडिया रिपोर्ट के मुताबिक नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनी (NBFC) सुंदरम फाइनेंस लिमिटेड ने बुधवार को कहा कि वह दो और तीन साल की जमा पर इंटरेस्ट रेट में 9 मई से बदलाव करेगी. कंपनी के मुताबिक दो साल की जमा पर ब्याज दर 5.65 प्रतिशत के मुकाबले 5.90 प्रतिशत मिलेगी. वहीं तीन साल की जमा पर ब्याज दर 5.80 प्रतिशत से बढ़ाकर 6.05 प्रतिशत कर दी गई है.
सीनियर सिटीजन को 6.40 प्रतिशत ब्याज दर मिलेगा
इस दौरान चेन्नई की कंपनी ने बताया कि सीनियर सिटीजन (Senior Citizen) को दी जाने वाली ब्याज दरों को दो साल की जमा पर 6.15 फीसदी से बढ़ाकर 6.40 फीसदी कर दी गई है. वहीं तीन साल की जमा पर ब्याज दर 6.30 प्रतिशत से बढ़ाकर 6.55 प्रतिशत करने का फैसला किया गया है. जानकारी के मुताबिक 31 मार्च 2022 तक कंपनी की कुल जमा पूंजी 4,103 करोड़ रुपये थी.
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
यह भी पढ़ें:
IPO में लगाते हैं पैसे तो पहले से जान लें, ये 4 कंपनियां लाने जा रहीं आईपीओ
- Log in to post comments
Sundaram Finance डिपॉजिट पर देगी बढ़ाकर ब्याज, 9 मई से होगा बदलाव