डीएनए हिंदी: बेटियों के भविष्य को उज्जवल और सुरक्षित रखने के लिए सरकार लगातार कोई न कोई नया स्कीम लेकर आती रहती है. सरकार ने इसी तरह सुकन्या समृद्धि योजना लॉन्च की है. इस योजना की खासियत यह है कि इसमें निवेश करने से आप अपनी बेटी की पढ़ाई और शादी में होने वाले खर्चों से बच जाएंगे. साथ ही इसमें निवेश करने से आपको टैक्स में भी रियायत मिलेगी. आज हम आपको केंद्र सरकार (Central Government) की ऐसी ही स्कीम के बारे में बताएंगे जिसके जरिए आपकी बेटी को 15 लाख रुपये मिल सकते हैं.
क्या होता है सुकन्या समृद्धि योजना?
सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana) की शुरुआत भारत सरकार ने की है. बेटियों के लिए शुरू की गई यह सरकार की खास स्कीम है. इस योजना का लाभ उठाने के लिए बेटी की 10 वर्ष की आयु होने से पहले अकाउंट खुलवाना जरूरी है. इस अकाउंट में कम से कम 250 रुपये और अधिकतम 1.5 लाख रुपये तक निवेश कर सकते हैं. सरकार इस निवेश पर सालाना 7.6 प्रतिशत की दर से ब्याज देती है. इसके अलावा आप इस योजना में निवेश करके टैक्स में रियायत भी पा सकते हैं. इस योजना को 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' स्कीम के अंतर्गत लॉन्च किया गया है.
कितने अकाउंट खोल सकते हैं
सुकन्या समृद्धि योजना के तहत एक परिवार की दो बेटियों को ही इस स्कीम का फायदा मिल सकता है. हालांकि अगर किसी की जुड़वा बेटियां हैं तो ऐसे में इस योजना का लाभ अलग-अलग मिलेगा यानी कि उस परिवार की तीनों बेटियां इसका लाभ उठा सकती हैं. बता दें कि जुड़वाँ बेटियों की गिनती एक ही होगी लेकिन लाभ दोनों को अलग-अलग मिलेगा.
यह भी पढ़ें:
Exclusive Interview: CoinSwitch के CEO ने क्रिप्टो को लेकर कही बड़ी बात, जानिए यहां
कब तक जमा कर सकते हैं पैसे?
इस स्कीम के तहत आपको पूरे 21 साल तक बेटी के नाम पैसे जमा करने होते हैं. अकाउंट खोलने से लेकर 15 साल तक ही पैसे जमा करने होते हैं लेकिन बेटी के 21 साल की उम्र होने तक इस निवेश पर ब्याज मिलता रहेगा. हालांकि अगर आप पहले पैसा निकालते हैं तो आपकी बेटी की उम्र कम से कम 18 साल होनी चाहिए. ऐसी स्थिति में सिर्फ 50 प्रतिशत ही रुपये निकाले जा सकते हैं.
कहां से खुलवाएं अकाउंट
सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana) में आप अपनी बेटी के लिए अकाउंट खुलवा सकते हैं. आप पोस्ट ऑफिस या किसी भी बैंक में जाकर अकाउंट खोल सकते हैं. इसके लिए सिर्फ आपको बर्थ सर्टिफिकेट जमा करना होगा. साथ ही में बच्ची और मां-बाप का पहचान पत्र भी जमा करवाना होगा.
कैसे मिलेगा 15 लाख?
सुकन्या समृद्धि योजना में अगर आप हर महीने 3000 रुपये जमा करते हैं तो एक साल में आप 36000 रुपये जमा कर रहे हैं. इस निवेश पर आपको 7.6 प्रतिशत कंपाउंडिंग के हिसाब से ब्याज का लाभ मिलेगा. इस तरह 21 साल बाद यानी मेच्योरिटी पर यह रकम लगभग 15,22,221 रुपये हो जाएगी.
यह भी पढ़ें: World First Flying Bike: आसमान में उड़ेगी ये बाइक, जानें कीमत और स्पीड
- Log in to post comments
Sukanya Samriddhi Yojana: आपकी बेटी को मिल सकते हैं 15 लाख रुपये, जानिए कैसे ले सकते हैं फायदा?