डीएनए हिंदी: Share Market में ट्रेडिंग का आज आखिरी दिन है. अब 4 दिनों तक शेयर बाजार बंद रहेगा. दरअसल कल 14 अप्रैल को महावीर जयंती (Mahavir Jayanti) और डॉ. बाबा साहेब आंबेडर (Dr.Baba Saheb Ambedkar) की जयंती, 15 अप्रैल को गुड फ्राइडे (Good Friday) है. लिहाजा शनिवार और रविवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (Bombay Stock Exchange – BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (National Stock Exchange – NSE) बंद रहते हैं. इस तरह इस हफ्ते कारोबार का यह अंतिम दिन है.
कमोडिटी मार्केट में छुट्टी
शेयर बाजार जहां लगातार चार दिन तक बंद रहेगा. वहीं कमोडिटी मार्केट में मल्टी कमोडिटी इंडेक्स ऑफ इंडिया (MCX) भी 14 अप्रैल को पहले हिस्से में अवकाश पर रहेगा. हालांकि दूसरे सत्र में कारोबार होगा. बता दें पहला सत्र सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक चलता है और दूसरा सत्र शाम 5 बजे से रात 11.55 बजे तक चलता है. बहरहाल 15 अप्रैल को दोनों सत्रों के लिए MCX बंद रहेगा.
वहीं नेशनल कमोडिटी एंड डेरिवेटिव्स एक्सचेंज लिमिटेड (NCDEL) में 14 अप्रैल को पहले सत्र में कारोबार बंद रहेगा और दूसरे सत्र में कारोबार होगा. साथ ही 15 अप्रैल को दोनों सत्रों में यह बंद रहेगा.
अप्रैल में लगातार 4 दिन की छुट्टी
शेयर बाजार (Share Market) में 14 और 15 अप्रैल को छुट्टी है. इसके बाद 16 को शनिवार और 17 को रविवार पड़ने की वजह से छुट्टी है. इस तरह शेयर बाजार में 4 दिन की छुट्टी रहेगी. माना जा रहा है कि अप्रैल महीने में यह सबसे लंबी छुट्टी है. हालांकि अब शेयर बाजार 18 अप्रैल यानी को सोमवार को ही दुबारा खुलेगा.
शेयर बाजार में इस साल पड़ेगीं 13 दिन की छुट्टियां
BSE और NSE में इस साल शनिवार और रविवार छोड़कर कुल 13 दिन की छुट्टियां पड़ेंगी. इस साल यानी कि 2022 की पहली छुट्टी 26 जनवरी 2022 को पड़ी थी. वहीं मार्च के महीने में महाशिवरात्रि और होली पर भी छुट्टी थी. अब अप्रैल माह में लगातार 4 दिन की छुट्टी होगी.
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
यह भी पढ़ें: Post Office Scheme: इस योजना में अभी करें निवेश, मिलेगा दोगुना मुनाफा
- Log in to post comments
Stock Market: इस हफ्ते पड़ रही लगातार 4 दिन की छुट्टी, आज कारोबार का अंतिम दिन