डीएनए हिंदी: 2021 में बैंकिंग शेयरों (Banking share) ने अपने निवेशकों की खूब कमाई करवाई. इस दौरान निवेशकों के बीच स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (SBI) जैसे शेयर खासा लोकप्रिय रहे. हालांकि इस बीच कुछ ऐसे बैंकिंग शेयर भी हैं जिनपर निवेशकों का भरोसा बरकरार है. इसलिए अगर आप 2022 में एफडी (Fixed Deposit) या आरडी (Recurring Deposit) में निवेश करने की सोच रहे हैं तो यहां बताये गए बैंकों के शेयरों में निवेश करना सबसे फायदेमंद रहेगा. यहां हम आपको कुछ ऐसे ही बैंकिंग शेयरों के नाम बता रहे हैं जिनमें आप निवेश कर सकते हैं.
इंडियन बैंक (Indian Bank)
इंडियन बैंक (Indian Bank) का शेयर जनवरी 2021 के शुरुआत में 88 रुपये पर ट्रेंड कर रहा था. वर्तमान समय में इसका शेयर 139.45 पर बना हुआ है. बता दें कि इंडियन बैंक का यह शेयर 194.80 रुपये के 52-सप्ताह के उच्च स्तर पर पहुंच गया था. जिसका मतलब है कि यह अभी और अच्छा करेगा. यह शेयर आने वाले समय में अपने निवेशकों को और अच्छा मुनाफा दे सकता है.
केनरा बैंक (Canara Bank)
केनरा बैंक (Canara Bank) के शेयरों में मौजूदा समय में निवेश करने लायक हैं. ऐसा इसलिए हम कह रहे हैं क्योंकि अगर आप इसके एक साल के चाल पर नजर डालें तो जनवरी 2021 में इसकी कीमत 133 रुपये थी और हाल के वक्त में यह 196 रुपये पर बना हुआ है. इसमें एक साल में 51.53 फीसदी की तेजी देखने को मिला है. ये बैंक एनपीए (NPA)की गड़बड़ी को दूर करने जा रहे हैं. वहीं आने वाले समय में अन्य पीएसयू बैंकों के साथ मर्जर होने पर भी इसका अच्छा लाभ मिलेगा. इसलिए अगर आपने इसमें निवेश नहीं किया है तो जल्द कर लें.
बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda)
बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) 2021 में निवेशकों का पसंदीदा स्टॉक रहा. वर्तमान समय में यह शेयर 80.85 रुपये पर बना हुआ है. हालांकि रिसर्च बेस्ड ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने बैंक ऑफ बड़ौदा के शेयर के लिए 130 रुपये का टारगेट रखा हुआ है. मौजूदा एक साल में इसमें 30.19 फीसदी की वृद्धि हुई है. वहीं इस स्टॉक में डिलीवर करने की क्षमता होने के कारण निवेशक शेयर में गिरावट का फायदा उठाकर खरीदारी कर सकते हैं.
- Log in to post comments