डीएनए हिंदी: आप अगर सोने में निवेश करना चाहते हैं तो भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) द्वारा जारी सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (Sovereign Gold Bonds) स्कीम में कर सकते हैं. यह एक सरकारी बॉन्ड है. चालू वित्त वर्ष में आरबीआई 10 चरणों में बॉन्ड जारी करेगा. मालूम हो कि छह चरणों में मई से सितंबर तक गोल्ड बॉन्ड जारी किये जा चुके हैं जबकि मार्च 2022 तक बाकी चार चरणों में ये बॉन्ड जारी किये जाएंगे. इस स्कीम के तहत निवेश में शुद्दता की कोई चिंता नहीं करनी पड़ती है. यह एक सुरक्षित स्कीम भी मानी जाती है. इस स्कीम में पिछले 10 साल में 11 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न मिला है.

कौन जारी करता है सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड RBI जारी करता है. इसे डीमैट में कन्वर्ट कराया जा सकता है. इसका मूल्य सोने के वजन के आधार पर तय होता है. इसका मतलब यह हुआ कि एक ग्राम सोने की कीमत जितनी होगी उनकी ही कीमत बॉन्ड की होगी. एक व्यक्ति एक ग्राम सोने से लेकर 4 किलोग्राम सोने के वैल्यू के बॉन्ड में इस स्कीम के तहत निवेश कर सकते हैं. इसकी मैच्यूरेटी की अवधि 8 साल की होती है और मैच्योर होने पर मिलने वाले पर आपको किसी किस्म का टैक्स नहीं देना पड़ता है. इसे खरीदने के लिए सेबी के अधिकृत ब्रोकर को इश्यू प्राइस का भुगतान करना होता है. बॉन्ड को बेचने के बाद पैसा निवेशक के खाते में जमा हो जाता है. गौरतलब है कि ट्रस्ट के लिए 20 किलोग्राम सोने के मूल्य के बराबर निवेश कर सकते हैं. 

हर साल मिलता है 2.5 फीसदी ब्याज

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में इश्यू प्राइस पर हर साल 2.50% का निश्चित ब्याज मिलता है. यह पैसा हर 6 महीने में आपके खाते में पहुंच जाता है. आपने इस साल एक ग्राम सोने पर निवेश किया तो   इसका मतलब आपको 47,650 रुपए के निवेश पर हर साल 1,204 रुपए ब्याज के तौर पर मिलेंगे. यदि आपने इस निवेश को मैच्योर तक जारी रखा तो आपको 10,537 रुपए ब्याज के तौर पर मिलेंगे.  मैच्योरिटी के बाद ब्याज पर कोई टैक्स नहीं लगता है लेकिन यदि आपने पांच साल बाद अपना पैसा निकाला तो इससे होने वाले लाभ लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन (LTCG) के रूप में 20.8 फीसदी टैक्स लगेगा. 

यहां कर सकते हैं निवेश

आरबीआई ने सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में निवेश के लिए Rकई तरह के विकल्प दिए हैं. निवेशक बैंक , पोस्ट ऑफिस, स्टॉक एक्सचेंज और स्टॉक होल्डिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (SHCIL) के जरिए इस स्कीम में निवेश कर सकते हैं. निवेशक को एक आवेदन फॉर्म भरना होगा. इसके बाद निवेशक के अकाउंट से पैसे कट जाएंगे और आपके डीमैट खाते में ये बॉन्ड ट्रांसफर कर दिए जाएंगे. इस स्कीम में निवेश करने के लिए पैन कार्ड का होना जरुरी होगा. 

Url Title
sovereign gold bonds Rbi Government Bond
Short Title
sovereign gold bonds में निवेश दिला सकता है ज्यादा रिटर्न
Article Type
Language
Hindi
Updated by
Published by
Embargo
Off
Image
Image
Gold Silver Price
Date updated
Date published