डीएनए हिंदी: गर्मी का मौसम आने वाला है. ऐसे में कूलर, फ्रिज और AC समेत हेवी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण आपकी जेब का खर्च बढ़ाने वाले हैं. क्योंकि इस मौसम में बिजली का बिल (Electricity Bill) बहुत अधिक आता है. ऐसे में अगर इस मोटे बिल से छुटकारा पाना है तो घर की छत पर सोलर पैनल (Solar Panel) लगवा लें. इससे न सिर्फ आपके पैसे बचेंगे बल्कि पर्यावरण में भी आपका योगदान होगा. सबसे खास बात ये है कि सोलर पैनल लगवाने के लिए सरकार पैसा भी दे रही है.

केंद्र सरकार ग्रीन एनर्जी (Green Energy) को बढ़ावा देना चाहती है. नवीन एंव नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय (Ministry of New & Renewale Energy) इस योजना की शुरुआत की है. इसके तहत सरकार सोलर पैनल लगवाने के लिए सब्सिडी (Solar Subsidy) प्रदान कर रही है. अगर आप सोल पैनल लगवाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको सबसे पहले अपनी बिजली खपत का अनुमान लगाना होगा. मतलब आपके घर में कितनी यूनिट बिजली रोज खपत होती है. उसके हिसाब से ही आपके घर में सोलर पैनल लगाया जाएगा.

ये भी पढ़ें- Arshad Madani के बिगड़े बोल, जमीयत के मंच से कहा, 'शिव-राम नहीं थे तब किसे पूजते थे, आदम ही सबका पूर्वज'  

कितना आएगा बिजली का खर्च
मान लीजिए आपके घर में 3-4 पंखे, एक फ्रिज, 6-7 LED लाइटें, एक पानी की मोटर और टीवी जैसे उपकरण बिजली से चलते हैं. तो इसके लिए आपको हर रोज 6-8 यूनिट तक बिजली खर्च करनी पड़ेगी. दो किलोवाट का सोलर पैनल आपकी इस जरूरत को पूरी कर सकता है. क्योंकि दो किलोवॉट का सोलर पैनल हर दिन 6-8 यूनिट तक पावर उत्पादन कर सकता है. इस समय मोनोपर्क बाइफीशियल टेक्नोलॉजी के सोलर पैनल आ रहे हैं.यह आगे और पीछे दोनों तरफ पावर जेनरेट करता है.

यह भी पढ़ें: भगत सिंह कोश्यारी का इस्तीफा हुआ स्वीकार, कई राज्यों में बदले गए राज्यपाल

कितनी में लगेगा सोलर पैनल
अगर आप 2 किलोवॉट का सोलर पैनल लगावते हैं तो इसमें आपको 40% का सब्सिडी मिल जाएगी. इसकी कीमत 1 लाख 20 हजार होगी लेकिन सब्सिडी के बाद आपको 72 हजार रुपये खर्च करने पड़ेंगे. सरकार की ओर से आपको 48,000 रुपये की छूट दी जाएगी. वहीं, 500 केवी तक सोलर रूफटॉप आप लगवाते हैं तो इसमें 20% की सब्सिडी केंद्र सरकार देगी.सोलर पैनल की लाइफ 25 साल की होती है. ऐसे में इसे लगवाकर आप बिजली के बिल से लंबे समय तक निजात पा सकते हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
solar rooftop scheme install solar panel on roof Central government giving subsidy
Short Title
बिजली के बिल से पाएं अब छुटकारा, घर की छत पर लगवाएं सोलर पैनल, सरकार दे रही पैसा
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
solar panel
Caption

solar panel

Date updated
Date published
Home Title

बिजली के बिल से छुटकारा पाने के लिए घर की छत पर लगवाएं सोलर पैनल, सरकार दे रही पैसा