डीएनए हिंदी: अगर आप घर बैठे बिजनेस शुरू करने के बारे में सोच रहे हैं तो फल और सब्जी का व्यापार सबसे सस्ता और अच्छा मुनाफे का सौदा है. कई लोग सोचते हैं कि ये व्यापार छोटा है, कोई खास मुनाफा नही है. लेकिन ऐसा कुछ नहीं है, अगर अपने व्यापार को सही दिशा और दिमाग दे सकते हैं तो जाहिर सी बात है आने वाले समय में यह आपको अच्छा खासा मुनाफा ही देगा. किसी ने क्या खूब कहा है- 'जहां चाह वहां राह'. यहां हम आपको कुछ ऐसे ही टिप्स देंगे जिनका इस्तेमाल करके आप अपने बिजनेस को शुरू कर सकते हैं.
सब्जियों का बिजनेस
पड़ोस वाली आंटी से लेकर शाम को थके-मांदे ऑफिस से घर आ रहे अंकल, हर किसी के घर में सब्जी की जरुरत है. ऐसे में अगर आपके घर की छत पर या घर के सामने थोड़ी सी जगह है तो आप सब्जियों की खेती कर सकते हैं. जिसके बाद आप अपने पड़ोसियों के यहां इन ताज़ी सब्जियों की डिलीवरी करके छोटे से पैमाने पर अपना बिजनेस शुरू कर सकते हैं. जैसे-जैसे आपको प्रॉफिट होने लगे आप अपने बिजनेस को रजिस्टर करके इसे आगे बढ़ा सकते हैं.
बनाना चिप्स बिजनेस
केला जितना हेल्थ के लिए अच्छा है उतना ही यह स्वाद से भरपूर भी है. बाजार में यह काफी आसानी से और सस्ते दाम पर भी मिल जाता है. वहीं इससे बना चिप्स भी मार्केट में खासा पसंद किया जाता है. आप बनाना चिप्स का बिजनेस भी शुरू कर सकते हैं. इसके लिए आपको बस थोड़ा सा निवेश करना होगा. अगर आपके बिजनेस में कोई खास प्रॉफिट नहीं भी होगा तो इसमें कोई नुकसान भी नहीं होगा. वहीं अगर आपका बिजनेस मार्केट में अच्छा करने लगा तो आप खुद का ब्रांड भी शुरू कर सकते हैं.
पपीते की खेती का बिजनेस
पपीते के पेड़ को किसी खास केयर की जरुरत नही होती है. अगर आप इसपर कोई खास ध्यान भी नही देंगे तो भी इसमें फल आयेंगे. अब वहीं अगर आपने इसमें निवेश करके पपीते के 15 पेड़ भी लगाये तो महीने में आपको कम से कम 25 से 30 हजार रुपये का मुनाफा होने लगेगा. इस लिहाज से पपीते की खेती भी काफी अच्छा बिजनेस हुआ.
कटे हुए सब्जियों का बिजनेस
शहरों में लोगों के पास वक्त की कमी होने की वजह से सब्जी काटने, बनाने का वक्त नहीं होता. ऐसे में अगर आपका गांव शहर के आसपास है तो आप सब्जियों को काटकर अच्छे से पैक करके अच्छे खासे दाम पर बेच सकते हैं. लेकिन इस दौरान सफाई का पूरा ध्यान रखें.
- Log in to post comments