डीएनए हिंदी: शार्क टैंक इंडिया (Shark Tank India) को अगर आपने नहीं देखा है तो नाम तो खूब सुना होगा. बता दें कि सोनी एंटरटेनमेंट पर प्रसारित हुए रियलिटी टीवी शो शार्क टैंक इंडिया का पहला सीजन खत्म हो चुका है. पहले सीजन में कई लोग अपने अपने यूनिक आइडियाज के साथ आए जिनमें से कुछ के आइडियाज जजेस को काफी पसंद आए तो कुछ के आइडियाज फिसड्डी साबित हुए. इस बीच दिल्ली के कृष्णा भी अपनी एक शानदार आइडिया के साथ शो में आए और जजेस का दिल जीत लिया. कृष्णा के आइडिया में दम देखकर जजेस ने दिल खोलकर इन्वेस्टमेंट किया. आइए जानते हैं कौन हैं ये कृष्णा जिनके आइडिया को सुनकर जजेस ने पैसों की बारिश कर दी.
हार नहीं मानी
काम ठप्प पड़ने के बाद कृष्णा सोच रहे थे कि कैसे काम को आगे बढ़ाया जाए तभी उनके दोस्तों ने उन्हे शूज केयर इंडस्ट्री में कदम रखने का सुझाव दिया. उनके दोस्तों ने बताया कि इस इंडस्ट्री में काफी ग्रोथ है. कृष्णा ने इसके बारे में मार्केट में खूब रिसर्च की जिसके बाद उन्होंने इस कंपनी में आने का फैसला किया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कृष्णा ने अपने इस वेंचर का नाम स्नीकेयर (Sneakare) रखा है. यह शूज केयर इंडस्ट्री से जुड़ा है.
कंपनी को खड़ी करने में कितनी लागत आई?
कृष्णा ने इस कंपनी में कुल मिलाकर 18 लाख रुपये लगाए हैं जिसमें से उन्होंने अपने माता-पिता से 5 लाख रुपये लिए हैं.
शार्क हुए इंप्रेस
आपका कोई जूता चाहे पालिका बाजार से खरीदा गया हो या लुई विटों (Louis Vuitto) से खरीदा गया हो. हर कोई चाहता है कि उसके जूते बिलकुल नए और मजबूत बने रहें. यही काम Sneakare बखूबी कर रहा है. शार्क टैंक के सभी जज कृष्णा का यह आइडिया सुन कर इतने खुश हुए कि उसकी कंपनी में निवेश करने का फैसला कर लिया.
जज विनिता सिंह (Vineeta Singh), अमन गुप्ता (Aman Gupta) और नमिता थापर (Namita Thapar) ने कृष्णा की कंपनी में 21 लाख रुपये का निवेश करने का ऐलान कर दिया है.
हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें
यह भी पढ़ें:
Jindal Poly Films में हिस्सेदारी खरीदेगा Brookfield, 2000 करोड़ रुपये का करेगा निवेश
- Log in to post comments
Shark Tank India: इस Entrepreneur ने जीता जजेस का दिल, मिली अच्छी फंडिंग