डीएनए हिंदी: महामारी कोरोना के वक्त शेयर बाजार बुरी तरह टूटा था और अब रूस और यूक्रेन के बीच छिड़े जंग ने इसे गहरा धक्का दिया है. हालांकि शेयर बाजार के इस हाल में भी फार्मा सेक्टर निवेशकों को अच्छा प्रॉफिट दे सकता है. फार्मा सेक्टर के 2 शेयर ऐसे हैं शेयर जो कुछ साल पहले 10 रुपये से कम में मिल रहा था. अगर उस वक्त किसी ने इन शेयरों में इन्वेस्ट किया होता तो आज उसे अच्छा खासा मुनाफा हो रहा होता. आइए यहां हम आपको बताएंगे कौन से ये दो फार्मा शेयर हैं जो निवेशकों को मुनाफा करवा रहे हैं.
कौन सी दो बेस्ट फार्मा कंपनियां हैं?
यह दो फार्मा कंपनियां हैं अजंता फार्मा और नैटको फार्मा. किसी समय में इन दोनों शेयरों के दाम 10 रुपये से भी कम थे. वहीं आज इन शेयरों ने निवेशकों को कई हजार गुना का फायदा दिया है. अब जान लेते हैं कि अगर किसी इन्वेस्टर ने इन दोनों शेयरों में 1लाख रुपये इन्वेस्ट किए होते तो आज उसकी क्या वैल्यू होती.
अजंता फार्मा शेयर
6 मार्च 2009 को अजंता फार्मा (Ajanta Pharma Share) का शेयर NSE पर लगभग 6.71 रुपये पर ट्रेड कर रहा था. वहीं आज इसका शेयर लगभग 2000 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. इस तरह इस शेयर ने 13 सालों में इन्वेस्टर्स को लगभग 30 हजार प्रतिशत का फायदा दिया है. अगर किसी इन्वेस्टर ने इस शेयर में 6 मार्च 2009 को 1 लाख रुपये का निवेश किया होता तो आज उसकी वैल्यू इस वक्त 3 करोड़ रुपये होती. वहीं एक साल का रिकॉर्ड चेक किया जाए तो इस शेयर का लोवेस्ट 1660 और उच्चतम 2435 रुपये रहा है.
नैटको फार्मा शेयर
नैटको फार्मा (Natco Pharma Share) शेयर ने भी अपने इन्वेस्टर्स को काफी खुशी दी है. नैटको फार्मा का शेयर 6 मार्च 2009 को NSE पर 8.50 रुपये के स्तर और बना हुआ था. वहीं हाल के समय में यह शेयर 832 रुपये के आसपास बना हुआ है. इस तरह कंपनी ने इन्वेस्टर्स को 13 सालों में 10 हजार प्रतिशत का मुनाफा दिया है. अगर किसी इन्वेस्टर ने इस शेयर में 6 मार्च 2009 को 1 लाख रुपये का निवेश किया होता तो उसकी वैल्यू आज लगभग 1 करोड़ रुपये होती. वहीं एक साल का रिकॉर्ड चेक किया जाए तो इस शेयर का लोवेस्ट 771.50 रुपये और उच्चतम 1189 रुपये बना हुआ है.
हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
यह भी पढ़ें: Stock Market: NSE ने इन शेयरों की ट्रेडिंग पर लगाया बैन, जानिए क्या है वजह?
- Log in to post comments
Share Market: इन दो शेयरों ने निवेशकों को बनाया करोड़पति, आपने निवेश किया क्या?