डीएनए हिंदी: शेयर मार्केट में आज भारी गिरावट दर्ज की गई. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 778.38 प्वाइंट यानी 1.38 प्रतिशत गिरावट के साथ 55,468.90 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी 187.95 प्वाइंट यानी 1.12 प्रतिशत नीचे गिरकर 16,605.95 के स्तर पर बंद हुआ.

बता दें कि रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे जंग की वजह से शेयर बाजार पर भी दबाव जारी है इसी के चलते आज यह लाल निशान पर बंद हुआ.

कारोबारी दिन के दौरान इसमें निचले स्तर से रिकवरी आई और निफ्टी 16,600 के पार बंद होने में कामयाब रहा. बता दें कि आज के कारोबार में इंट्राडे में निफ्टी 17,500 के स्तर पर ट्रेडिंग करता हुआ दिखा था.

आज खासकर ऑटो, फार्मा, रियल्टी, एफएमसीजी (FMCG), आईटी (IT) स्टॉक्स में बिकवाली देखने को मिली. साथ ही मेटल, पॉवर, एनर्जी, तेल-गैस के स्टॉक्स में तेजी दर्ज की गई.

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 778.38 प्वाइंट यानी 1.12 प्रतिशत टूटकर 16,605.95 के स्तर पर बंद हुआ.

किस सेक्टर में होगा मुनाफा?

रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे जंग का असर डिफेंस सेक्टर पर भी देखने को मिलेगा. इस दौरान डिफेंस सेक्टर पर हो रहे खर्च की वजह से इसकी कीमतों में वृद्धि देखने को मिलेगी. ऐसे में आप भारत डायनामिक्स (Bharat Dynamics), भारत फोर्ज (Bharat Forge), भारत इलेक्ट्रॉनिक्स (Bharat Electronics), हिंदुस्तान एरोनॉटिकल लिमिटेड (Hindustan Aeronautical Limited) और एल एंड टी (L&T) के शेयरों में निवेश कर सकते हैं.

हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

यह भी पढ़ें:  Mutual Fund: इन फंड्स ने दो साल में दिए शानदार रिटर्न, पैसा हुए डबल

Url Title
Share Market: Sensex closed down 778.38 points and Nifty fell 187.95 points, here is the latest update
Short Title
Share Market: सेंसेक्स 778.38 प्वाइंट और निफ्टी 187.95 प्वाइंट गिरकर हुआ बंद
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Share market
Date updated
Date published
Home Title

Share Market: सेंसेक्स 778.38 प्वाइंट और निफ्टी 187.95 प्वाइंट गिरकर हुआ बंद, ये रहा ताजा अपडेट