डीएनए हिंदी: शुक्रवार को शेयर बाजार में गिरावट देखी गई. कल यानी कि शुक्रवार को सेंसेक्स लगभग 143.20 पॉइंट की गिरावट के साथ 58644.82 पॉइंट के स्तर पर बंद हुआ. साथ ही, निफ्टी 43.90 पॉइंट की गिरावट के साथ 17516.30 पॉइंट पर बंद हुआ. इस दौरान कई ऐसे शेयर भी रहे जिनमें तेजी देखने को मिली. इनमें से कई शेयरों ने 1 लाख रुपये को 1.20 लाख रुपये बना दिया. आइए यहां हम आपको बताएंगे उन बेहतरीन शेयरों के नाम.
ओरिएंट एब्रेसिव लिमिटेड
ओरिएंट एब्रेसिव्स लिमिटेड (Orient Abrasives Limited) का शेयर कल 30.25 रुपये के रेट से बढ़कर 36.30 रुपये के स्तर पर बंद हुआ. इस तरह इस शेयर ने स्टॉक में गिरावट के बावजूद भी 20.00 प्रतिशत का फायदा करवाया है. अगर किसी ने इस शेयर में 1 लाख रुपये निवेश किए होते तो एक ही दिन में उसे बीस फ़ीसदी का मुनाफा होता और रकम 1.20 लाख हो जाती.
अंबिका कॉटन
अंबिका कॉटन (Ambika Cotton) का शेयर कल 2,298.30 रुपये के रेट से बढ़कर 2757.95 रुपये के स्तर पर बंद हुआ. इस तरह इस शेयर ने स्टॉक में गिरावट के बावजूद भी 20.00 प्रतिशत का मुनाफा करवाया है. अगर किसी ने इस शेयर में 1 लाख रुपये निवेश किए होते तो एक ही दिन में उसे 20 हज़ार का फायदा होता.
स्टारलाइनप्स इंटरप्राइजेज
स्टारलाइनप्स इंटरप्राइजेज (Starlineps Enterprises) का शेयर कल 77.60 रुपये के रेट से बढ़कर 93.10 रुपये के स्तर पर बंद हुआ. इस तरह इस शेयर ने स्टॉक में गिरावट के बावजूद भी 19.97 प्रतिशत का मुनाफा करवाया है. अगर किसी ने इस शेयर में 1 लाख रुपये निवेश किए होते तो एक ही दिन में रकम 1.20 लाख हो जाती .
क्लारा इंडस्ट्रीज
क्लारा इंडस्ट्रीज (Clara Industries) का शेयर कल 88.35 रुपये के रेट से बढ़कर 105.50 रुपये के स्तर पर बंद हुआ. इस तरह इस शेयर ने स्टॉक में गिरावट के बावजूद भी 19.41 प्रतिशत का मुनाफा करवाया है. अगर किसी ने इस शेयर में 1 लाख रुपये निवेश किए होते तो एक ही दिन में उसे 1.20 लाख मिल जाते.
यह भी पढ़ें:
JIO ने टेक कंपनी Two Platforms में खरीदी हिस्सेदारी, गेमिंग क्षेत्र को बनाएगी बेहतर
- Log in to post comments
Share Market : सेंसेक्स गिरने के बाद भी इन शेयरों में हुआ अच्छा मुनाफा