शेयर बाजार (Share Market) में गिरावट का दौर इस सप्ताह के पहले दिन सोमवार को भी जारी रहा है. यह रिकॉर्ड चौथा दिन है जब सेंसेक्स (Sensex)और निफ्टी (NIFTY) दोनों ही गिरावट के साथ बंद हुए हैं. रुपया भी डॉलर के मुकाबले अपने न्यूनतम स्तर पर पहुंच गया है. 4 कारोबारी दिनों में चार दिनों में बीएसई के मार्केट कैप को 25 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा का नुकसान हुआ है. बाजार के धड़ाम से ऐसे गिरने के पीछे देश के साथ वैश्विक परिस्थितियं भी जिम्मेदार हैं.
रुपये में रिकॉर्ड गिरावट देखने को मिली
रुपये में गिरावट का नया रिकॉर्ड सोमवार को बन गया और एक डॉलर के मुकाबले यह 86.61 तक पहुंच गया है. यह रिकॉर्ड गिरावट अमेरिका में सत्ता बदलाव समेत कई अहम कारकों की वजह से देखने को मिल रही है. शेयर बाजार में गिरावट का यह दौर 13 जनवरी से ही देखने को मिल रहा है. सेंसेक्स सोमवार (13 जनवरी) को बड़ी गिरावट के साथ 76,629.90 ओपन हुआ था. कारोबारी सत्र के दौरान इसमें 1,129.19 अंकों तक की गिरावट देखने को मिली. निफ्टी भी लाल निशान के साथ बंद हुआ है.
यह भी पढ़ें: 'मेरी बीवी बहुत अच्छी, निहारता रहता हूं', 90 घंटे काम वाले विवाद पर आनंद महिंद्रा ने ली चुटकी
अमेरिका में सत्ता परिवर्तन और फिर मार्केट में आई जॉब ग्रोथ की वजह से यूएस 10-साल का बॉन्ड यील्ड 14 महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है. इसका असर भारत समेत दुनिया भर के वैश्विक बाजारों पर देखने को मिल रहा है. इसके अलावा, कच्चे तेल की कीमतों में इजाफा और मिडिल ईस्ट में जारी संघर्ष जैसी परिस्थितियां भी भारतीज बाजार के प्रदर्शन को बड़े पैमाने पर प्रभावित कर रही है. निवेशकों का अनुमान है कि बाजार में उतार-चढ़ाव का यह दौर आने वाले कुछ समय तक चलता रहेगा.
यह भी पढ़ें: ये हैं दुनिया के 5 सबसे बड़े शेयर बाजार
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Share Market: खत्म नहीं हो रहा शेयर बाजार में तबाही का दौर, 4 दिन में स्वाहा हुए 25 लाख करोड़