डीएनए हिंदी: शेयर बाजार में अगर आप निवेश करते हैं तो आपके लिए एक खुशखबरी है. अब शेयर बाजारों में BSE और NSE में स्टॉक्स के लेनदेन के लिए भुगतान की टी प्लस वन प्रणाली शुक्रवार से लागू हो जायेगी. इससे शेयर बाजार में कस्टमर्स की मार्जिन जरूरतों को घटाने में मदद मिलेगी ओर शेयर मार्केट में खुदरा इन्वेस्टर्स की एक्टिविटी बढ़ेगी. 

टी वन प्लस क्या होता है?

टी वन प्लस के बारे में अगर बात की जाए तो बता दें कि यह लेनदेन से रिलेटेड वास्तविक लेनदेन के एक दिन के भीतर हो जाना चाहिए. वर्तमान समय में यह प्लस टू है मतलब शेयरों की खरीद-बिक्री की रकम संबंधित खाते में वास्तविक लेनदेन के दो दिनों के भीतर डिपॉजिट की जा रही है.

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का बयान 

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) ने पिछले वर्ष नवंबर में इस बारे में एक संयुक्त बयान दिया था. इस बयान में NSE और BSE ने कहा था कि आगामी 25 फरवरी से टी प्लस वन की शुरुआत की जाएगी. सबसे पहले यह सर्विस बाजार पूंजीकरण के लिहाज से सबसे छोटी 100 कंपनियों में लागू की जायेगी. उसके बाद मार्च के अंत में इसमें बाजार पूंजीकरण के मुताबिक कम से ज्यादा के सीक्वेंस में 500 नए स्टॉक्स शामिल किए जायेंगें. इसी तरह हर शुक्रवार को 500 नए स्टॉक्स शामिल किए जाते रहेंगे जब तक सभी स्टॉक्स इसके दायरे में नहीं आ जाते हैं.

2003 में हुआ था बदलाव

स्टॉक्स के खरीद-फरोख्त से हासिल रकम खाते में आने का समय पहले वास्तविक लेनदेन से पांच दिनों यानी कि टी प्लस फाइव थी जो कि अब बदल दी गई है. पूंजी बाजार नियामक सेबी ने साल 2002 में इसमें बदलाव करते हुए इसे घटाकर टी प्लस 3 कर दिया था जिसके बाद संबंधित शेयरधारक के अकाउंट में बिक्री की रकम तीन दिन बाद आती थी. वहीं बाजार नियामक ने इसमें साल 2003 में बदलाव करते हुए इसे घटाकर 2 दिन दिन कर दिया था. मतलब कोई इन्वेस्टर अगर शेयर खरीदता या बेचता था तो उसके अकाउंट में 2 दिन में पैसे आते थे. एक्सपर्ट्स का मानना है कि इस बदलाव से शेयर बाजार में तेजी के साथ पैसों का लेनदेन होगा. इससे पहले SEBI के चेयरमैन अजय त्यागी भी कह चुके हैं कि नई व्यवस्था इन्वेस्टर्स को ध्यान में रखकर शुरू कि जा रही है.

हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

यह भी पढ़ें:  Good News: Facebook पर बनाते हैं रील्स तो इस तरीके से महीने के कमा सकते हैं लाखों रुपये

Url Title
SEBI gave a gift to share market investors, now money will come in your account as soon as you sell the shares
Short Title
Share Market में करते हैं इन्वेस्ट तो यह खबर खास कर के आपके लिए है!
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
SEBI
Date updated
Date published
Home Title

Share Market निवेशकों को SEBI ने दिया सौगात, अब शेयर बेचते ही आपके अकाउंट में आ जाएंगे पैसे