डीएनए हिंदी: आज के दौर में लोन (Loan) लेने की प्रक्रिया को लगातार आसाना बनाया जा रहा है. ऐसे में डिजिटल बैंकिंग को बढ़ावा देने के लिए देश के तमाम बैंक नई सर्विसेज लॉन्च कर रहे हैं. इसे देखते हुए देश के सबसे बड़े बैंक SBI ने अभी हाल ही में अपने ऐप योनो पर रियल टाइम एक्सप्रेस क्रेडिट (RTXC) नाम से लोन प्रॉडक्ट लॉन्च किया था जिसके जरिए लोगों को आसानी से लोन मिल सकता है.

डिजिटल माध्यम से होगा काम

SBI की इस नई सर्विस के जरिेए कस्टमर एसबीआई योनो ऐप (SBI Yono) से 35 लाख रुपये तक का पर्सनल लोन ले सकते हैं. इसके लिए उन्हें ब्रांच जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. सारा काम घर बैठे डिजिटल माध्यम से ही होगा. यह सुविधा सैलरीड क्लास के लिए शुरू की गई है. ऐसे में अब लोगों को  बड़ा फायदा हो सकता है.

क्या है कंपनी का बयान

SBI की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि RTXC के तहत पर्सनल लोन लेने वाले ग्राहकों की पात्रता की जांच सहित उनके दस्तावेजों की जांच और अन्य प्रक्रिया पूरी तरह से डिजिटल ही होगी. ऐप के जरिये पर्सनल लोन देने की यह सुविधा सैलरीड क्लास को ध्यान में रख कर शुरू की गई है. उन ग्राहकों को इसका फायदा ज्यादा होगा, जिनका सैलरी अकाउंट एसबीआई में है.

किन्हें मिलेगा सुविधा का लाभ

अब सवाल यह है कि बैंक की इस खास सुविधा का लाभ किसे मिलेगा.

  • जिनका सैलरी अकाउंट एसबीआई में है.
  • जिनकी न्यूनतम सैलरी 15,000 रुपये महीना है.

केंद्र एवं राज्य सरकारों के कर्मचारी, सेंट्रल पीएसयू एवं मुनाफे वाले स्टेट पीएसयू के कर्मचारी, राष्ट्रीय स्तर के प्रतिष्ठित शिक्षा संस्थानों के कर्मचारी, चुनिंदा निजी कंपनियों जिनका बैंक से संबंध है या नहीं है उनके कर्मचारी इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं.

मोदी ऐरा में बीएसई का मार्केट कैप बढ़ा तीन गुना, तो 2020 में दिखी सबसे बड़ी गिरावट

एसबीआई के चेयरमैन दिनेश खारा ने कहा कि बैंक लगातार टेक्नोलॉजी आधारित बैंकिंग सुविधाओं को बढ़ावा दे रहा है. डिजिटल बैंकिंग को बढ़ावा देने और ग्राहकों की बैंकिंग जरूरतों को आसान बनाने के लिए रियल टाइम एक्सप्रेस क्रेडिट लोन सुविधा शुरू की गई है.

एसबीआई का दावा है कि न्यूनतम ब्याज दर पर बैंक पर्सनल लोन दे रहा है. ऐप के जरिये लोन लेने वाले ग्राहकों को किसी सिक्योरिटी या गारंटर की जरूरत नहीं पड़ेगी.

Modi Govt को नहीं मिला सरकारी कंपनी का खरीदार, विनिवेश नीति को लगा बड़ा झटका

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
SBI will give loan up to 35 lakhs sitting at home, you can also apply through mobile app YONO
Short Title
SBI Yono के तहत मिल रहा है Loan
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
SBI will give loan up to 35 lakhs sitting at home, you can also apply through mobile app YONO
Date updated
Date published
Home Title

घर बैठे 35 लाख तक का Loan देगा यह बैंक, मोबाइल ऐप से आप भी करें आवेदन