डीएनए हिंदी: SBI (State Bank of India) के ग्राहकों के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है जिसमें शर्त यह भी है कि यदि आपने नए नियम का पालन नहीं किया तो आपकी सर्विस भी बाधित हो सकती है. SBI ने इसके लिए नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है. SBI ने अपने नोटिफिकेशन में ग्राहकों को सख्त निर्देश दिया है कि वो 31 मार्च 2022 तक अपने आधार कार्ड (Aadhaar Card) को पैन कार्ड (PAN Card) से लिंक कर लें वरना बैंक की सर्विसेज बंद हो जाएंगी. 

SBI ने किया ट्वीट 

आज प्रत्येक दस्तावेज को आधार कार्ड Aadhaar Card से लिंक किया जा रहा है. ऐसे में PAN कार्ड को भी Aadhaar से लिंक करने को कहा गया है. इसको लेकर SBI ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया और कहा, “हम अपने ग्राहकों को किसी भी असुविधा से बचने और निर्बाध बैंकिंग सेवा का आनंद लेने के लिए अपने पैन को आधार से जोड़ने की सलाह देते हैं. ग्राहक समय पर पैन और आधार को लिंक करवा लें जिससे वो किसी भी असुविधा से बच सकेंगे.” 

कैसे लिंक करें Pan-Aadhar Card 

SBI की शर्तों के आधार पर आपको अपना PAN card Aadhaar से लिंक करना ही होगा. इन दोनों को लिंक करना बेहद ही आसान है और इसके दो तरीके हैं और हम आपको दोनों ही बताएंगे. 

पहला और आसान तरीक़ा

  • आप PAN और Aadhaar को SMS के जरिए भी लिंक कर सकते हैं 
  • मोबाइल के मैसेज बॉक्स में जाकर टाइप करें -  UIDPAN<12-digit Aadhaar><10-digit PAN> 
  • - इस मैसेज को 567678 या 56161 पर भेज दें. इस छोटी सी प्रकिया से आपका पैन कार्ड आधार से लिंक हो जाएगा. 

ये है दूसरा तरीका 

  • इस प्रक्रिया में सबसे पहले आप इनकम टैक्स की आधिकारिक वेबसाइट https://www.incometaxindiaefiling.gov.in/home पर जाएं. 
  • इस साइट में बाईं तरफ आपको Link Aadhaar का विकल्प दिखेगा, इस पर क्लिक करें.
  •  इसके बाद खुलने वाले नए पेज पर आपको PAN, Aadhaar आधार में लिखा हुआ नाम भरना होगा है.
  • अगर आपके आधार कार्ड में सिर्फ जन्म का साल अंकित है तो 'I have only year of birth in Aadhaar card' के बॉक्स को टिक करें.
  •  इसके बाद दिखाया गया कैप्चा कोड डालें या OTP के लिए टिक करें और ओटीपी डालकर लिंक आधार विकल्प पर क्लिक करें और आपका Aadhaar Pan Link हो जाएंगे. 

इन दोनों ही प्रकियाओं से आप आसानी से अपना PAN Card, Aadhaar से लिंक कर सकते हैं.

Url Title
SBI warning on pan aadhaar link 31 march 2022 banking services
Short Title
PAN-Aadhaar Link नहीं होने पर ग्राहकों को लगेगा झटका
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
SBI PO Recruitment 2022
Date updated
Date published