डीएनए हिंदी: देश के सबसे बड़े बैंक SBI के ग्राहकों के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है. SBI अपने यूजर्स की सुविधाओं को विस्तार देने के लिए लगातार नियमों में बदलाव करता रहता है. इसी क्रम में SBI ने एक टोल फ्री नंबर 1800 1234 उपलब्ध कराया है जिसके जरिए आप घर बैठे कई तरह की सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं.
बैंक ने दी Tweet करके दी जानकारी
दरअसल, अपनी इस नई सर्विस की जानकारी SBI ने ट्वीट करके दी है. बैंक ने अपने Tweet में कहा, “घर पर रहें सुरक्षित रहें, हम आपकी सेवा के लिए हैं. SBI आपको एक संपर्क रहित सेवा प्रदान करता है जो आपकी तत्काल बैंकिंग आवश्यकताओं में आपकी सहायता करेगी. हमारे टोल फ्री नंबर 1800 1234 पर कॉल करें.”
Stay safe at home, we are there to serve you. SBI provides you a contactless service that will help you with your urgent banking needs.
— State Bank of India (@TheOfficialSBI) January 20, 2022
Call our toll free number 1800 1234.#SBIAapkeSaath #StayStrongIndia #SBI #StateBankOfIndia #IVR #AzadiKaAmritMahotsavWithSBI #AmritMahotsav pic.twitter.com/QZNzVgPzYd
यह भी पढ़ें - SBI Alert: कल बंद रहेंगी इस बैंक की ऑनलाइन सुविधाएं, जानने के लिए यहां क्लिक करें
भारतीय स्टेट बैंक की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार इस टोल फ्री नंबर पर कॉल करके आप अपने बैंक बैलेंस के साथ ही पिछले ट्रांजैक्शन की डीटेल्स भी प्राप्त कर सकते हैं. इस एक नंबर से आपको आपके अकाउंट से संबंधित सारी जानकारियां मिल जाएंगी.
कैसे उठाएं इसका फायदा
SBI के इस टोल फ्री नंबर से आप अपना बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैं. इसके अलावा आप अपने पिछले पांच ट्रांजैक्शन की जानकारी भी ले सकते हैं. वहीं आप ATM कार्ड ब्लॉक करवा सकते हैं और अपने ATM का नया पिन भी जनरेट करवा सकते हैं. खास बात यह है कि आप Toll Free नंबर पर कॉल या मैसेज करके सुविधाओं का उपयोग कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें- SBI ने IMPS के नियमों में किया बदलाव, ग्राहकों के जेब पर पड़ सकता है भारी
- Log in to post comments