SBI Interest Rate: देश के सबसे बड़े बैंक ने साल के आखिरी महीने में अपने कस्टमर्स को झटका दे दिया है. भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) ने अपने बेसिक लैंडिंग रेट्स (MCLR) की दरों में बदलाव कर दिया है. यह बदलाव 15 दिसंबर, 2024 यानी रविवार से लागू होने जा रहा है. इसके बाद आपके घर के होमलोन से लेकर आपके पर्सनल लोन तक की EMI पर असर पड़ने जा रहा है. बता दें कि MCLR वह न्यूनतम दर है, जिस पर बैंक अपने कर्ज तय करता है. इसमें मामूली सी बढ़ोतरी भी ईएमआई पर बड़ा प्रभाव डालती है.
यह कर दी है एसबीआई ने MCLR
SBI ने एक महीने के लिए अपने MCLR में बदलाव किया है. यह 15 दिसंबर से प्रभावी हो रहा है और 15 जनवरी तक प्रभावी रहेगा. स्टेट बैंक ने एक महीने की MCLR को 8.20% पर तय किया है. बैंक की 3 महीने की एमसीएलआर 8.55%, छह महीने के लिए 8.90% और एक साल के लिए 9% रहेगा. यदि दो से 3 साल की बात करें तो MCLR की दर 9.05% और 9.10% रहेगी.
बदल दिया है SBI ने BPLR भी
एसबीआई ने अपने बेBenchmark Prime Landing Rate (BPLR) को भी बदल दिया है. बैंक का बेस रेट अब 10.40% और BPLR 15.15% रहेगा. बैंक से मिलने वाले लोन की ईएमआई पर यदि इस बदलाव के प्रभाव की बात करें तो यह होम लोन के लिए 8.50% से 9.65% के बीच ही रहेंगी, लेकिन इन्हें तय करने का असली काम आपकी CIBIL Report करेगी.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
देश के सबसे बड़े बैंक ने बदले ब्याज के नियम, क्या आपकी EMI भी बढ़ेगी?