डीएनए हिंदी: SBI ने अपने ग्राहकों के लिए एक नया अलर्ट जारी किया है और यह भी कहा है कि यदि बैंक के दिशानिर्देशों का पलन 31 मार्च तक नहीं किया गया तो ग्राहकों की सर्विसेज बंद हो सकती हैं. जानकारी के मुताबिक यह मामला पैन कार्ड और आधार कार्ड (Pan Card & Aadhaar Card) से जुड़ा है. बैंक ने अपने खाताधारकों पैन-आधार कार्ड को लिंक (PAN-Aadhaar Link) करने के लिए नोटिस किया है.
एसबीआई ने दी जानकारी
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अपने खाताधारकों को नोटिस देते हुए एक ट्वीट् किया है और कहा है कि यदि 31 मार्च 2022 तक उन्होंने पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक्स नहीं किया तो उनकी बैंकिंग सर्विसेज खत्म खर दी जाएंगी. इनकम टैक्स नियमों के अनुसार पैन को आधार कार्ड से लिंक करना अब जरूरी कर दिया गया है. ऐसी स्थिति में अगर कोई अपने पैन को आधार से लिंक नहीं कराया है तो उसका पैन कार्ड अमान्य हो जाएगा और बैंकिंग सुविधाएं बाधित होंगी.
We advise our customers to link their PAN with Aadhaar to avoid any inconvenience and continue enjoying a seamless banking service.#ImportantNotice #AadhaarLinking #Pancard #AadhaarCard #AmritMahotsav #AzadiKaAmritMahotsavWithSBI pic.twitter.com/Qp9ZBqG4Xh
— State Bank of India (@TheOfficialSBI) February 18, 2022
आपकों बता दें कि पैन कार्ड और आधार कार्ड को लिंक करने की डेडलाइन पहले 30 सितंबर 2021 थी. लोगों की सुविधा के लिए इसे बाद में सरकार ने बढ़ाकर 31 मार्च 2022 कर दिया है. इसका मतलब है कि अगर आपने इस अवधि तक अपने पैन कार्ड को आधार से लिंक नहीं कराया तो आपकी बैंकिंग सेवाएं ठप हो जाएंगी.
कैसे लिंक करें PAN-Aadhaar
यदि आप भी अपना पैन कार्ड अपने आधार से लिंक करना चाहते हैं तो आपको साधारण से कुछ स्टेप्स फ़ॉलो करने होंगे.
- इसके लिए सबसे पहले पैन और आधार कार्ड लिंक करने के लिए इनकम टैक्स की वेबसाइट https://www.incometaxindiaefiling.gov.in/home पर क्लिक करें.
- यहां आपको Link Aadhaar का ऑप्शन दिखेगा. इस पर क्लिक करें. अगले पेज पर आपको आधार कार्ड में दर्ज अपना नाम भरना करना होगा.
- ऐसे अगर आपके आधार में केवल जन्म का साल दर्ज है तो I have only year of birth in aadhaar card ऑप्शन का चुनाव करें.
- फिर Captcha कोड डालकर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी को दर्ज करें. इसके बाद Submit करते ही आपका आधार और पैन कार्ड लिंक हो जाएगा.
यह भी पढ़ें- Crude Oil की खरीदारी के लिए सरकार उठाएगी बड़ा कदम, डॉलर की जगह रुपये में हो सकता है पेमेंट
इसके बाद आप अपने एसबीआई बैंकिंग सेवा का आगे भी आराम से लाभ उठा सकते हैं और आपकी सर्विसेज में कोई बाधा नहीं आएगी.
यह भी पढ़ें- 1 अप्रैल से बढ़ेंगी थर्ड पार्टी Motor Insurance की दरें, आखिरी बार 2019 में हुआ था बदलाव
हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
- Log in to post comments