डीएनए हिंदीः Mutual Funds में निवेश को लेकर देश में लगातार सकारात्मकता आ रही है. यही कारण है कि साल 2011 की अपेक्षा दस साल में म्युचुअल फंड के निवेश में 5 गुना ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है. इसकी सबसे बड़ी खासियत ये है कि इसमें आप SIP के जरिए निवेश कर सकते हैं. ऐसे में यदि आप भी Mutual Funds में निवेश करनाा चाहते हैं तो आज हम आपको एक ऐसी स्कीम बताएंगे जिसमें प्रतिदिन 20 रुपये बचाकर आप करोड़ तक बन सकते हैं.  

प्रतिदिन करें 20 रुपये का निवेश

करोड़पति बनने की ये स्कीम कोई फ्रॉड या भ्रामक खबर नहीं है. इसके लिए आपको प्रतिदिन अपने निवेश के लिए 20 रुपये निकालने होंगे. इसका निवेश आपको Mutual Funds में करना होगा. इसके लिए SIP का सहारा लेना होगा. इसके जरिए आप प्रतिमाह 100 रुपये से भी निवेश की शुरुआत कर सकते हैं.

शानदार रहे हैं रिटर्न्स 
 
आपको निवेश के लिए सही SIP का चुनाव करना होगा. यदि आप प्रतिमाह केवल  पांच सौ रुपये भी SIP के जरिए निवेश करते हैं तो वो आपको करोड़पति बनाने के लिए ये पैसे पर्याप्त साबित हो सकते हैं. एक पांच सौ रुपए की SIP के जरिए लोगों ने 10 करोड़ तक के रिटर्न्स उठाए हैं. इसके साथ ही आपको बता दें कि पिछले 25 वर्षों में Mutual Funds ने निवेशकों को बेहतरीन रिटर्न्स दिए हैं जिसके चलते देश में SIP की लोकप्रियता में वृद्धि हुई है. 

कैसे काम करेगा SIP

आज के समय में किसी भी युवा व्यक्ति के लिए 20 रुपए बचाना कोई बहुत बड़ी बात नहीं है. प्रतिदिन 20 रुपए के जरिए आप आसानी से 600 रुपये SIP में डाल सकते हैं. ये पैसे आपको 40 साल के लिए निवेश करने होंगे. 40 साल बाद 15 फीसदी के रिटर्न्स आपको 1 करोड़  रुपए से ज्यादा का मालिक बना सकते हैं. इतना ही नहीं इस SIP का रिटर्न यदि 20 प्रतिशन से ज्यादा का हुआ तो ये आपको 10 करोड़ रुपये तक का अप्रत्याशित रिटर्न दे सकता है. 

Url Title
save 20 rupee daily invest in mutual become crorepati
Short Title
40 साल में Mutual Fund का निवेश बना देगा करोड़पति
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
mutual fund compound interest rate is benificial for investors
Date updated
Date published