डीएनए हिंदी: कोई भी निवेशक तभी निवेश करता है जब उसे प्रॉफिट होता हुआ दिखता है. हालांकि निवेश की कैटेगरी में कुछ ऐसे एसेट भी होते हैं जिनकी वैल्यू समय के साथ बढ़ती रहती है. इन्ही में सोना (Gold) एक ऐसा एसेट है जो समय के साथ लगातार बढ़ रहा है और इसी वजह से यह निवेशकों के बीच काफी पॉपुलर है. सदियों से सोने को निवेश के लिहाज से सुरक्षित और रिटर्न देने वाला एसेट माना जाता है. वजह है कि इसपर किसी करेंसी की तरह मुद्रास्फीति (inflation) का असर नहीं पड़ता है.

सोने की कीमत पर असर ना पड़ने की वजह

किसी देश की करेंसी मुद्रास्फीति का शिकार हो सकती है. करेंसी को कई तरह के खतरे होते हैं. दुनिया के अगर किसी दूसरे कोने में कोई घटना घट रही है तो ऐसी स्थिति में करेंसी पर असर पड़ सकता है जिसकी वजह से करेंसी की कीमत में कमी आ सकती है. 

मुद्रास्फीति की मार से बचने के लिए ही लोग रियल स्टेट, स्टॉक मार्केट, बॉन्ड्स आदि में निवेश करते हैं. समय के साथ इन सब चीजों की कीमत में वृद्धि होती रहती है. हालंकि कई ऐसे एसेट्स भी होते हैं जिनपर काफी रिस्क होता है.

गोल्ड में क्यों निवेश करें?

गोल्ड में निवेश करना हमेशा से बुद्धिमानी और सुरक्षित निवेश का विकल्प माना जाता है. गोल्ड का कीमत जिस तरह समय के साथ बढ़ा है, लोगों का इसपर भरोसा बढ़ा है. किसी भी अन एक्सपेक्टेड सिचुएशन में इसने लोगों के धन में इजाफा किया है. इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह समय के साथ खराब नही होता, इसे आसानी से कहीं भी ले जाया जा सकता है और दूसरे एसेट्स में बदला जा सकता है. यही वजह है कि पूरी दुनिया गोल्ड में इन्वेस्ट करती है.

समय डिजिटलाईजेशन का है तो लोग बढ़ चढ़कर नए नए विकल्पों में निवेश कर रहे रहे हैं. हाल के वक्त में क्रिप्टो सबसे लोकप्रिय एसेट बना हुआ है. इस दौरान रूस और यूक्रेन के लोग बिटकॉइन और दूसरे क्रिप्टो में तेजी के साथ ट्रेडिंग कर रहे हैं. ऐसा करने के पीछे यह वजह है कि वहां के लोगों को डर सताने लगा है कि उनके देश के करेंसी की कीमत घट सकती है लेकिन बिटकॉइन की वैल्यू समय के साथ बढ़ेगी.

गोल्डमैन की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि साल 2022 में सुरक्षित एसेट के तौर पर सोने की मार्केट हिस्सेदारी का काफी हिस्सा बिटकॉइन ले सकता है. बिटकॉइन की मान्यता दुनिया के कई हिस्सों में बढ़ रही है. फिलहाल बिटकॉइन का मार्केट कैपिटलाइजेशन 700 अरब डॉलर है. वहीं इसकी तुलना में सोने की कुल निवेश की वैल्यू 2.6 लाख करोड़ डॉलर है.

यूक्रेन क्राइसिस के बीच जहां शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिल रही है वहीं बिटकॉइन के दाम में तेजी के साथ उछाल देखने को मिल रहा है.

हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

यह भी पढ़ें:  Retirement Scheme: LIC के इस प्लान का उठाएं लाभ, मिलेगी 12000 रुपये महीने की पेंशन

Url Title
Russia-Ukraine Crisis: The increasing popularity of bitcoin instead of gold, what is the reason?
Short Title
Russia-Ukraine Crisis: सोने की जगह बिटकॉइन की बढ़ रही लोकप्रियता
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
gold and silver bar
Date updated
Date published
Home Title

Russia-Ukraine Crisis: सोने की जगह बिटकॉइन की बढ़ रही लोकप्रियता, आखिर क्या है वजह?