डीएनए हिंदी: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन के खिलाफ आज सुबह जंग का ऐलान कर दिया. इस ऐलान के बाद भारतीय शेयर बाजार में भूचाल आ गया है. रूस-यूक्रेन के बीच शुरू हुए युद्ध (World War 3) के बाद सेंसेक्स अब 2702 प्वाइंट टूटकर 54,529 के स्तर पर बंद हुआ है. 

बाजार खुलते ही सेंसेक्स में गिरावट

प्री-ओपन सत्र में BSE सेंसेक्स 1,800 अंक या 3.15 प्रतिशत से अधिक नीचे था. NSE निफ्टी में भी गिरावट दर्ज की गई. बाजार खुलते ही सेंसेक्स 1300 प्वाइंट से ज्यादा टूटकर खुला. सुबह बाजार खुलने के बाद सेंसेक्स 54,529 प्वाइंट के आसपास कारोबार कर रहा था. निफ्टी गिरकर 16,247 पर बंद हुआ है.

बुधवार को गिरा था शेयर बाजार

ज्ञात हो कि बुधवार को घरेलू शेयर बाजार ने अच्छी शुरुआत की थी लेकिन बंद होते-होते इसमें मंदी देखी गई. दिन का कारोबार खत्म होने के बाद सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में गिरावट दर्ज की गई. कारोबार खत्म होने पर सेंसेक्स 68.62 प्वाइंट (0.12 प्रतिशत) की गिरावट के साथ 57,232.06 प्वाइंट पर बंद हुआ. NSE निफ्टी भी 28.95 प्वाइंट (0.17 प्रतिशत) की गिरावट के साथ 17,063.25 पर था. इस तरह बाजार लगातार छठे दिन मंदी के साथ बंद हुआ.

100 डॉलर प्रति पहुंचा कच्चे तेल का दाम

यूक्रेन पर रूस के हमले और युद्ध के चलते कच्चे तेल की कीमत में बढ़ोतरी हो गई है. कच्चे तेल की कीमत 100 डॉलर प्रति बैरल के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है. साल 2014 के बाद पहली बार क्रूड ऑयल की कीमत में इतना बड़ा इजाफा हुआ है.

हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

यह भी पढ़ें:  Russia Ukraine Conflict: पुतिन के सैन्य अभियान की घोषणा से क्रूड ऑयल की कीमतों में हुआ भारी इजाफा

Url Title
Russia Ukraine Conflict: Stock market crash, Sensex and Nifty fall heavily
Short Title
World War 3 से शेयर बाजार धड़ामा, Sensex और Nifty में भारी गिरावट
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
ukrain-russia
Date updated
Date published
Home Title

Russia Ukraine Conflict: शेयर बाजार धड़ाम, सेंसेक्स 2702 प्वाइंट से ज्यादा टूटा, निवेशकों के 8 लाख करोड़ डूबे