डीएनए हिंदी: रूस और यूक्रेन की लड़ाई के बीच कच्चे तेल की कीमत और सोने-चांदी की कीमत में वृद्धि आई है. अब रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने पीली धातु (Yellow Metal) को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले सुरक्षित निवेश के रूप में वरीयता देने के लिए सोने की खरीद पर वैल्यू एडेड टैक्स (VAT) को हटाने की घोषणा कर दी है.

सस्ता होगा सोना

VAT हटने से सोने की कीमत में गिरावट आएगी. बता दें कि रूस में सोना खरीदने से पहले खरीद मूल्य का 20 प्रतिशत वैट के रूप में देना पड़ता था. वहीं जब ग्राहक सोना बेचने जाते थे तब उन्हे वैट की राशि नही मिलती थी.

रूस ने ये फैसला क्यों लिया

सोना सुरक्षित निवेश के विकल्प में माना जाता है. हालांकि यह ग्राहकों को काफी महंगा भी पड़ता है. रूस में रूबल अमेरिकी डॉलर के मुकाबले तेजिब्से गिर गया है. इसी वजह से रूस ने अमेरिकी डॉलर सहित कुछ विदेशी मुद्राओं की खरीद पर प्रतिबंध लगा दिया है जिसकी वजह से लोगों का रूबल में निवेश करने का रुझान बना हुआ है.

डॉलर में करते हैं निवेश

रूस में आमतौर पर लोग निवेश करने के लिए अमेरिकी डॉलर को चुनते हैं. राष्ट्रपति पुतिन ने बुधवार को आदेश पारित कर दिया. इस आदेश के मुताबिक 1 मार्च से सोने (Gold) पर से वैट हटा दिया जाएगा. कयास लगाया जा रहा है कि इसकी वजह से निवेशकों का रुझान डॉलर की तुलना में सोने में ज्यादा होगा.

हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

यह भी पढ़ें:  Elon Musk ने बिटकॉइन के संस्थापक 'Satoshi Nakamoto' को लेकर यह क्या कह दिया, वायरल हुआ ट्वीट

Url Title
Russia made a big announcement regarding gold, now VAT will not have to be paid on purchase
Short Title
Russia ने गोल्ड को लेकर किया बड़ा ऐलान, अब खरीदने पर नहीं चुकाना होगा VAT
Article Type
Language
Hindi
Tags Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
gold rate
Date updated
Date published
Home Title

Russia ने गोल्ड को लेकर किया बड़ा ऐलान, अब खरीदने पर नहीं चुकाना होगा VAT