डीएनए हिंदी: रुचि सोया इंडस्ट्री के एफपीओ (FPO) ने पहले ही दिन निवेशकों को मालामाल कर दिया. बता दें कि 24 मार्च से लेकर 28 मार्च तक कंपनी का 4,300 करोड़ का फॉलो-ऑन पब्लिक ऑफर खुला था. इस FPO से कंपनी कर्जमुक्त होना चाहती थी और आज लिस्टिंग के बाद कंपनी को अच्छा खासा मुनाफा हुआ जिससे कंपनी ने अपने ऊपर से बहुत बड़ा कर्ज उतार दिया. कंपनी के CEO संजीव कुमार अस्थाना (Sanjeev Kumar Asthana) ने कंपनी के पूर्व चेयरमैन दिनेश कुमार खारा और एमडी अश्विनी भाटिया को 29,25,00,00,000 (दो हजार नौ सौ पच्चीस करोड़) रुपये का चेक हैंडओवर किया.

एंकर इन्वेस्टर्स के लिए प्राइस बैंड

रुचि सोया ने बीएसई (BSE) को भेजे गए नोटिस में बताया कि उसने 46 एंकर इन्वेस्टर्स को FPO के ऊपरी प्राइस बैंड 650 रुपये प्रति शेयर के दाम पर 1.98 करोड़ इक्विटी शेयर अलॉट किए हैं. वहीं 41.91 लाख शेयरों को 4 घरेलू म्यूचुअल फंड्स (Mutual Funds) को अलॉट किया गया है जिन्होंने 24 स्कीमों के जरिए इन्वेस्ट किया है.

एंकर राउंड में कौन सी कंपनियां हुईं शरीक

रुचि सोया के एंकर राउंड में जिन निवेशकों ने पार्टिसिपेट किया उनमें आदित्य बिड़ला सन लाइफ ट्रस्टी, HDFC लाइफ इंश्योरेंस, कोटक MF, क्वांट MF, SBI लाइफ इंश्योरेंस, सोसाइटी जेनरल, ऑथम इन्वेस्टमेंट, बेलग्रेव इन्वेस्टमेंट फंड, बीएनपी परिबास आर्बिट्रेज, कोहेशन MK बेस्ट आइडियाज, UTI म्यूचुअल फंड्स, UPS ग्रुप ट्रस्ट, AG डायनेमिक्स फंड्स, अल्केमी इंडिया, अस्क एमएफ, वोराडो वेंचर पार्टनर्स और विनरो कमर्शियल आदि मौजूद रहे.

रुचि सोया के FPO का प्राइस बैंड

कंपनी के एफपीओ (FPO) का प्राइस बैंड 615 रुपये से लेकर 650 रुपये रखा गया था. आज इस कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 855 रुपये पर हुई.  इस कंपनी के FPO का सब्सक्रिप्शन 28 मार्च तक खुला था. 

मालूम हो कि पतंजलि (Patanjali) के इन्वेस्टमेंट वाली कंपनी रुचि सोया FPO के तहत 4 हजार 300 करोड़ रुपये के 2 रुपये फेस वैल्यू वाले इक्विटी शेयर ऑफर करेगी. 

क्या करती है कंपनी?

रुचि सोया ने साल 1980 में Nutrela ब्रांड के अंतर्गत भारत में सबसे पहले सोया फूड बनाने की शुरुआत की थी. हालांकि पतंजलि ने कुछ समय बाद कंपनी का अधिग्रहण कर लिया जिसका फायदा रुचि सोया को मिलेगा.

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

यह भी पढ़ें: 
E-Vehicle: दिल्ली सरकार के कर्मचारियों की होने वाली है मौज, सरकार दे रही बेहतरीन तोहफा

Url Title
Ruchi Soya FPO: The company made investors rich on the very first day, listing at Rs 855
Short Title
Ruchi Soya FPO: कंपनी ने पहले ही दिन निवेशकों को किया मालामाल, 855 रुपये पर हुई
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
सोया रुचि
Caption

सोया रुचि

Date updated
Date published
Home Title

Ruchi Soya FPO: कंपनी ने पहले ही दिन निवेशकों को किया मालामाल, 855 रुपये पर हुई लिस्टिंग