डीएनए हिंदी: सरकारी नौकरी के उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है. राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने ऑक्यूपेशनल थेरेपिस्ट के कई रिक्त पदों के लिए कई भर्तियां निकाली हैं. बता दें कि इन पदों के लिए अप्लाई करने की आखिरी तारीख 19 जून 2022 है. इच्छुक उम्मीदवार RPSC के आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
RPSC ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर इस भारती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. नोटिफिकेशन में नौकरी से जुड़ी कई जानकारियां दी गईं हैं. बता दें कि ऑक्यूपेशनल थेरेपिस्ट के कुल 24 पदों पर भर्ती की जाएगी. जिनमें जनरल (General) के 12 पद, ओबीसी (OBC) के 4 पद, ईडब्ल्यूएस (EWS) कैटेगरी के 2 पद, एससी (SC) के 3 पद, एसटी (ST)के 2 पद और एमबीसी (MBC) वर्ग के 2 पद होंगे.
12वीं पास आवेदक कर सकते हैं अप्लाई
ऑक्यूपेशनल थेरेपिस्ट के पदों पर अप्लाई करने वाले उम्मीदवार 12वीं पास होने चाहिए. इसके साथ ही उनके पास संबंधित फील्ड में डिग्री या डिप्लोमा होना अनिवार्य है. इस पड़ के लिए 18 साल से लेकर 40 साल तक की उम्र रखी गई है. इस दौरान आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को उम्र सीमा में छूट दी जाएगी.
ये योग्यता भी होनी जरूरी है
उम्मीदवार के पास सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से वरिष्ठ माध्यमिक विज्ञान (जीव विज्ञान / गणित) या इसके समकक्ष व्यावसायिक चिकित्सा में डिप्लोमा होना चाहिए. देवनागरी लिपि में लिखी गई हिंदी का कार्यसाधक ज्ञान और राजस्थान की संस्कृति का ज्ञान होना जरूरी है.
अप्लाई करने के लिए इतना देना होगा फीस
अन्य राज्य के लिए जनरल उम्मीदवारों के लिए : 350 रुपये
ओबीसी (OBC), बीसी (BC) उम्मीदवार के लिए: 250 रुपये
एससी, एसटी उम्मीदवार के लिए: 150 रुपये
यह भी पढ़ें:
MTNL दे रहा शानदार ऑफर, 141 रुपये में मिलेगी 365 दिन की वैलिडिटी
Netflix Revenue में आई भारी कमी, 150 कर्मचारियों को नौकरी से निकाला जाएगा
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
RPSC Jobs 2022: सरकारी नौकरी करने के इच्छुक लोगों के लिए खुशखबरी, यहां करें अप्लाई