डीएनए हिंदी: रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) रिलायंस जियो और रिलायंस रिटेल वेंचर्स के लिए IPO (Initial Public Offering) लॉन्च करने की तैयारी में जुट गए हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक मुकेश अंबानी वार्षिक आम बैठक (AGM) में इस बारे में घोषणा कर सकते हैं. कयास लगाया जा रहा है कि यह भारत का सबसे बड़ा IPO होगा.
भारत का सबसे बड़ा IPO
जानकारी के मुताबिक मुकेश अंबानी की मेगा योजना में उनके टेलिकॉम एंटरप्राइज रिलायंस जियो प्लेटफार्म (RJPL) और सहायक रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड (RRVL) के लिए अलग प्रारंभिक शेयर बिक्री शामिल हैं. दोनों कंपनियां इस IPO के जरिए 50 हजार-75 हजार करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी में हैं. इस रकम की वजह से ये IPO भारत की अब तक की सबसे बड़ी प्रारंभिक शेयर बिक्री बना देगी.
अबतक के सबसे IPO
साल 2008 में रिलायंस पॉवर 11,700 करोड़ रुपये का आईपीओ लेकर आया था. वहीं 2010 में कोल इंडिया 15,500 करोड़ रुपये का IPO लेकर आया था. उसके बाद 2021 में पेटीएम (Paytm) भारत में 18,300 करोड़ रुपये का सबसे बड़ा आईपीओ लेकर आया था.
हाल के समय में भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) का आईपीओ भारत का अब तक का सबसे बड़ा आईपीओ बनने के लिए तैयार है. सरकार इसके आईपीओ से 21 हजार करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी में है.
प्राइस बैंड के ऊपरी छोर पर सरकार एलआईसी के आईपीओ के जरिए करीब 21,000 करोड़ रुपये जुटाएगी.
करीब 20,557 करोड़ रुपये के कम आकार के बाद भी एलआईसी का आईपीओ देश में अब तक का सबसे बड़ा आरंभिक सार्वजनिक निर्गम होने जा रहा है.
रिलायंस जियो आईपीओ
रिलायंस जियो के शेयर नैस्डैक (Nasdaq) में भी लिस्ट किए जा सकते हैं. गौरतलब है कि टेक कंपनियों के लिए नैस्डैक दुनिया का सबसे बड़ा शेयर मार्केट है. रिलायंस जियो (Reliance Jio) और रिलायंस रिटेल वेंचर्स (Reliance Retail Ventures Limited) के लिए दिसंबर 2022 में IPO लॉन्च कर सकता है.
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
यह भी पढ़ें:
Consumer Rights: दुकानदार नहीं सुनते बात या कंपनी की सर्विस से नहीं हैं संतुष्ट, यूं करें शिकायत, होगा तुरंत ऐक्शन
- Log in to post comments
Reliance Group लेकर आ सकता है देश का सबसे बड़ा IPO, AGM में मुकेश अंबानी करेंगे घोषणा