डीएनए हिंदी: खाद्य तेलों (Edible Oil) के दामों में अब बड़ी गिरावट देखने को मिल सकती है, जिसका असर आम आदमी की जेब पर पड़ने वाला है. केंद्र सरकार (Modi Government) ने तेल कंपनियों से मुलाकात की है और निर्देश दिया है कि दाम में आई कमी का पूरा लाभ ग्राहक उठा सकें ऐसी व्यवस्था की जाए.
तेल कंपनियों ने तेल के दाम कम किए हैं. केंद्र सरकार ने तेल कंपनियों को रिवाइस्ड एमआरपी छापने का निर्देश जारी किया है. तेल के नए दाम 30 रुपये तक कम लिखे गए हैं. अब सभी तेल कंपनियों के दामों में कमी देखी जा सकती है.
सरकार ने दामों में जितनी कटौती करने का निर्देश दिया है, उसका पूरा फायदा ग्राहक अब उठा सकेंगे. भविष्य में दामों में आई कमी को एमआरपी रिवीजन में समय के साथ देखे जाना का भी आश्वासन सरकार ने दिया है. ऐसे में आने वाले दिनों में तेल के दामों में कमी देखने को मिल सकती है.
सरसों की पैदावार हुई अच्छी
इस साल सरसों की पैदावार अच्छी हुई है. किसानों ने 30 फीसदी ज्यादा सरसो की बुवाई की है. कंपनियों ने कहा है कि एथेनॉल ब्लेंडिंग का लक्ष्य पूरा करेंगे. इस साल 10 फीसदी ब्लेंडिंग का लक्ष्य रखा गया है.
मंहगाई को लेकर सरकार लगातार नजर रख रही है. सरकार के सभी विभाग आपस में चर्चा कर रहे हैं. माना जा रहा है कि 2023 तक इलेक्ट्रॉनिक व्हीकल भी लॉन्च हो सकती हैं. अप्रैल 2024 तक फ्लेक्स फ्यूल व्हीकल्स भी लॉन्च हो सकते हैं.
(रिपोर्ट: अंबरीश पांडेय)
यह भी पढ़ें-
Budget 2022: आज राज्यों के वित्त मंत्रियों से मिलेंगी Nirmala Sitharaman, बजट पर मांगे सुझाव
1 जनवरी से बिना Airbag नहीं मिलेगी कार, बजट कारें होंगी और सुरक्षित
- Log in to post comments